कौन हैं बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी जो 'गर्ल एजुकेशन' के लिए दान करेंगी पूरी सैलरी?
शांभवी चौधरी पहली बार चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हैं. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे युवा एनडीए उम्मीदवार के रूप में सम्मानित किया था. वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं.

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने गरीब बेटियों के लिए 'पढ़ेगा समस्तीपुर बढ़ेगा समस्तीपुर' कार्यक्रम शुरू किया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने वेतन का बड़ा हिस्सा दान देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले के स्थापना दिवस पर ये घोषणा की.
उन्होंने कहा कि मैंने गरीब बेटियों की पढ़ाई के लिए इस अभियान को शुरू किया है. पांच साल के दौरान मुझे सैलरी के रूप में जो भी पैसा मिलेगा, जो लड़कियां आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ देती हैं, उन लड़कियों की मदद करने के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा.
शांभवी चौधरी पहली बार चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हैं. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे युवा एनडीए उम्मीदवार के रूप में सम्मानित किया था. वह जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं.
कौन हैं शांभवी चौधरी?
पहली बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचने वाली युवा सांसद शांभवी का जन्म 15 जून 1998 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में ग्रेजुएशन और दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर्स किया है. इसके साथ ही उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी किया है. शांभवी की शादी 2022 में हुई और उनके पति का नाम शायन कुणाल है.
कैसा है शांभवी का परिवार?
शांभवी के पिता का नाम अशोक चौधरी है. वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सरकार में मंत्री हैं. उनके दादा महावीर चौधरी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जो कांग्रेस के शासन के समय मंत्री भी बने थे. वह पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल किशोर की बहू हैं.
नीतीश कुमार पर लिख चुकी हैं किताब
वह अपने सामाजिक कार्यों के लिए पहले से ही जानी जाती हैं. उन्होंने पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया था. उन्होंने अपने पिता के साथ नितीश कुमार पर एक चर्चित किताब लिखी है जिसका नाम 'बिहार के गांधी नीतीश कुमार' है.
लोकसभा चुनाव में कितने मिले थे वोट
2024 के लोकसभा चुनाव में शांभवी चौधरी को 5,79,095 वोट मिले थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को 1 लाख 87 हजार 251 वोटों से हराया था. शांभवी का वोट परसेंट 52.97 था.