गिरिराज सिंह आज से शुरू करेंगे 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा', कहा- हिंदुओं को एकजुट करना मकसद
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं इस यात्रा पर विपक्ष लगातार उनपर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में निर्दलिय सांसद पप्पू यादव ने भी उन्हें खुल्ला चैलेंज दे डाला है. उनका कहना है कि अगर यात्रा के दौरान अमन एवं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उन्हें मेरी लाश पर से होकर गुजरना होगा.

बिहारः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार यानी आज सीमांचल से अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस यात्रा में उन्होंने JDU, RJD के साथ-साथ अन्य संगठनों से जुड़ने की अपील की है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा में शामिल नहीं होने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी उन्होंने केंद्रीय मंत्री की इस यात्रा पर आपत्ति जताई थी.
यात्रा में शामिल होने के बावजूद JDU को इस यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है. वहीं गिरिराज सिंह की इस स्वाभिमान यात्रा से सियासी माहौल काफी गर्माया हुआ है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को यात्रा को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोसी और सीमांचल के अमन एवं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो गिरिराज को उनकी लाश से होकर गुजरना होगा.
पप्पू यादव का खुला चैलेंज
गिरिराज सिंह की इस यात्रा पर RJD समेत कांग्रेस ने निशाना साधते हुए इसे रद्द करने को कहा है. वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें खुली चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि 'अगर गिरिराज सिंह की यह यात्रा विकास कार्य के लिए होती, तो मैं उनका पूरा समर्थन करता. लेकिन यह यात्रा अमन और सौहार्द को खराब करने के लिए निकाली जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने हिंदू स्वाभीमान यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पार्टी की राजनीति से अलग है.
क्या है यात्रा का मकसद?
यात्रा के मकसद के संंबंध में जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किए गए तो इस पर मीडिया को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह यात्रा JDU या फिर BJP की यात्रा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा में हिंदू बनकर जा रहे हैं, और हिंदुओं को जागृत करने और एकजुट करने का काम करेगे. गिरिराज ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून है यह यात्रा निकलकर रहेगी. वहीं बीजेपी ने इस यात्रा से किनारा करते हुए इस उनकी नीजि यात्रा करार किया है.
JDU को है आपत्ति?
केंद्रीय मंत्री की इस यात्रा को लेकर JDU के कई नेताओं ओर से आपत्त जताई गई है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस यात्रा के कारण शांति भंग होने की आशंका जताई जा रही है.