Begin typing your search...

मेरी कप्तानी में खेल चुके हैं विराट, तेजस्वी यादव ने किया ये खुलासा

राजनीति में आने से पहले क्रिकेट खिलाड़ी रहे तेजस्वी यादव दिल्ली राज्य की टीम का हिस्सा रहे हैं. एक बार वह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुके हैं. हालांकि पैर के दोनों लिगामेंट टूटने की वजह से क्रिकेट के मैदान से बाहर आना पड़ा.

मेरी कप्तानी में खेल चुके हैं विराट, तेजस्वी यादव ने किया ये खुलासा
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 10:03 AM

बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बचपन से ही नेतागिरी उनका शौक नहीं रहा. वह तो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने शानदार क्रिकेट भी खेली. लेकिन उनके पैर के दोनों लिगामेंट टूटने की वजह से उन्हें क्रिकेट से तौबा करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं. तेजस्वी यादव ने यह खुलासा एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने कहा कि आज भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उनके दोस्त और बैचमेट हैं. हालांकि उन्होंने अफसोस भी जताया कि जो सफलता उन्हें राजनीति के मैदान में मिली, वह क्रिकेट के मैदान में हासिल नहीं कर सके.

पैर के लिगामेंट टूटने की वजह से उन्हें हमेशा हमेशा के लिए वह मैदान छोड़ना पड़ा. बता दें कि साल 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी तेजस्वी यादव को स्टैंड बॉय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. इसके अलावा वह दिल्ली की अंडर 17 और अंडर 19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे थे. उसी समय विराट कोहली भी इनकी टीम में शामिल थे. तेजस्वी यादव ने बताया कि जब उनके पिता लालू यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, उन्हीं दिनों उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि यह करियर उनका बहुत छोटा रहा और इसमें उन्होंने कुल 37 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था.

ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं तेजस्वी यादव

उन्होंने बताया कि वह ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे और अब ऑलराउंडर नेतागिरी कर रहे हैं. एक रणजी खेल चुके तेजस्वी यादव साल 2008 से लेकर चार सीजन आईपीएल मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इस समय तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं. वह बिहार सरकार में दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हैं और बिहार की जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने अपने दम पर पार्टी को ना केवल खड़ा किया, बल्कि कई सीटों पर जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया था. रोजगार की वजह से वह युवाओं की पहली पसंद भी हैं.

अगला लेख