Begin typing your search...

गोली पेट में लगी और मरने के बाद गायब हो गई आंख, डॉक्टर का अनोखा जवाब- चूहे ने कुतर दी

पटना से एक मामला सामने आया है, जहां पर फंटूश कुमार (24) को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, लेकिन फिर सुबह उसकी एक आंख गायब हो गई. आंख के गायब होने का क्या कारण है. इस बात का पता लगाया जा रहा है. 15 नवंबर की रात करीब 9 बजे फंटूश की मौत हो गई थी.

गोली पेट में लगी और मरने के बाद गायब हो गई आंख, डॉक्टर का अनोखा जवाब- चूहे ने कुतर दी
X
( Image Source:  Social Media: X-RJDforIndia )

पटना से एक मामला सामने आया है, जहां पर फंटूश कुमार (24) को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, लेकिन फिर सुबह उसकी एक आंख गायब हो गई. आंख के गायब होने का क्या कारण है. इस बात का पता लगाया जा रहा है. 15 नवंबर की रात करीब 9 बजे फंटूश की मौत हो गई थी.

पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. नालंदा जिले के फंटूश कुमार (24) को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, लेकिन मौत के बाद उनकी बाईं आंख गायब पाई गई. यह मामला शनिवार सुबह सामने आया और इसने अस्पताल प्रशासन और पुलिस को अलर्ट कर दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की आंख अस्पताल में किसी ने जानबूझकर निकाल दी. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह चूहों का काम लग रहा है. थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि फंटूश को 14 नवंबर की रात गोली मारी गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. 15 नवंबर की रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई. भर्ती के समय उनकी दोनों आंखें सलामत थीं, लेकिन मौत के बाद उनकी बाईं आंख गायब थी.

मौत के बाद आंख पर पट्टी बांधने का दावा

परिजनों का आरोप है कि आंख गायब होने पर शव पर पट्टी बांध दी, ताकि यह मामला छिपाया जा सके. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि आंख गायब होने का कारण क्या है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह मामला चूहों द्वारा आंख कुतरने का हो सकता है.

अस्पताल प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

डॉ. सिंह ने कहा, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. परिजनों के आरोपों की भी जांच की जाएगी. अगर किसी की लापरवाही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी." उन्होंने यह भी बताया कि शव फिलहाल अस्पताल में है और पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है.

अगला लेख