Begin typing your search...

चुनाव से पहले सीएम नीतीश की सौगात, सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी महिला आरक्षण का एलान, विरोधियों की बढ़ाई मुश्किलें, जानें असर

Nitish Kumar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 8 जून को महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर सियासी खेला कर दिया है. उन्होंने बिहार के सभी सरकारी सेवाओं संवर्गों के सभी स्तर के सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि शराबबंदी नीति का लागू कर नीतीश कुमार पहले से ही महिला मतदाताओं के बीच में लोकप्रिय हैं.

चुनाव से पहले सीएम नीतीश की सौगात, सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी महिला आरक्षण का एलान, विरोधियों की बढ़ाई मुश्किलें, जानें असर
X

Nitish Kumar News Today: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से मंगलवार को बड़ा खेला कर दिया. उन्होंने प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा कर विरोधियों को सन्न कर दिया. नीतीश कुमार के इस फैसले ने सामाजिक न्याय की रट लगाने वाली पार्टियों की मुश्किलों को कई गुना बढ़ा दिया है. नीतीश सरकार का यह फैसला महिला सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

बिहार की रहने वाली महिलाओं को सीधी भर्ती के तहत सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का यह न केवल प्रशासनिक सेवाओं में लैंगिक समानता को बढ़ावा देगा, बल्कि बिहार की सामाजिक संरचना में भी महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका एलान करते हुए कहा, “हमने पहले ही पुलिस बल में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. अब यह आरक्षण राज्य सरकार की तमाम नियुक्तियों में लागू किया जाएगा, ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ सकें.”

लैंगिक समानता को मिलेगा बढ़ावा

नीतीश कुमार का एलान युवाओं को सरकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने और समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में मददगार साबित होगा. इस नीति से न केवल बेरोजगारी की समस्या में कमी आएगी बल्कि लैंगिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण की यह व्यवस्था पारदर्शिता और मेरिट को ध्यान में रखते हुए लागू की जाएगी.

कैबिनेट ने दी बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी

बिहार में सुशासन बाबू के रूप में लोकप्रिय नीतीश कुमार ने मंगलवार को केवल महिलाओं के लिए नहीं, युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है. इसका एलान करने से पहले सीएम की नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

कैबिनेट से इस फैसले को मिली मंजूरी के बाद नीतीश कुमार ने कहा, 'समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग तालमेल स्थापित करने में मदद करेगा.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख