बहू से परेशान थी महिला, चिता देख आया वैराग्य और गंडक में लगा दी छलांग
मोतीहारी में रहने वाली यह महिला बहू से परेशान होकर बेटी के घर जा रही थी. गंडक के किनारे उसने चिता जलते देखा तो वैराग्य आ गया और उसने गंडक में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि इस महिला को बचा लिया गया है.

फिल्मों और टीवी सीरियल में ऐसी सास की कहानी तो आपने खूब देखी होगी, जिसमें सास की प्रताड़ना से बहू सुसाइड कर लेती है. अब बिहार के मोतीहारी में इससे ठीक उल्टी घटना हुई है. यहां एक बहू की प्रताड़ना से तंग सास ने सुसाइड की कोशिश की. इस अधेड़ महिला ने गंडक नदी पर बने पुल से छलांग लगा दिया. गनीमत रही कि वह जहां कुदी, वहां पानी कम था और आसपास कुछ लोग भी मौजूद थे. इन लोगों ने महिला को पानी में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. सूचना मिलने पर पुलिस इस महिला का बयान लेने अस्पताल पहुंची.
इस दौरान महिला ने अपने सुसाइड के प्रयास की जो वजह बताई, वह काफी हैरान करने वाली थी. महिला ने बताया कि उसे एक बेटा और एक बेटी है और दोनों की शादी हो चुकी है. बेटी के ससुराल चले जाने के बाद उसने अपने जीवन की जमा पूंजी अपने बेटे के नाम कर दी. इन दिनों वह बेटे के साथ ही रह रही थी, लेकिन उसकी बहू ने उसे इतना प्रताड़ित कर दिया कि अब उसे जिंदगी जीने की बिलकुल इच्छा नहीं रही. महिला ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपने घर से बेटी के घर जाने के लिए निकली थी. सोचा था कि बाकी जीवन बेटी के साथ गुजार लेगी. लेकिन रास्ते में उसे एहसास हुआ कि जब सबकुछ बेटे को दे चुकी है और वह सेवा नहीं कर रहा तो बेटी कितना करेगी.
चिता को देखते आया था वैराग्य
यही सोचते सोचते वह मोतिहारी के बिजधरी ओपी के सतरघाट पुल पर पहुंच गई, जहां नदी के किनारे चिता चल रही थी. उसने चिता को देखा तो उसे वैराग्य आ गया और उसने पुल से नदी में छलांग लगा दिया. मोतीहारी के ही कोटवा थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली इस महिला ने बताया कि उसने सोचा था कि नदी में कूदने से उसकी मौत हो जाएगी, लेकिन जहां वह कूदी, वहां पानी बहुत कम था. उसी समय मछली मारने कुछ लोग आ गए. इन लोगों ने उसे कूदते हुए देखा और फिर उसे नदी से निकाल कर बचा लिया.