Begin typing your search...

दबदबा था, दबदबा है दबदबा बना रहेगा! मोकामा में छोटे सरकार का जलवा बरकरार, अनंत सिंह ही असली बादशाह

बिहार चुनाव 2025 में रुझानों ने NDA को प्रचंड बढ़त पर ला दिया है, बीजेपी 90 और जेडीयू 83 सीटों के आसपास पहुंचती दिख रही है. सबसे बड़ी चर्चा मोकामा की है, जहां जेल में बंद जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह उर्फ़ ‘छोटे सरकार’ ने 28206 वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की है.

दबदबा था, दबदबा है दबदबा बना रहेगा! मोकामा में छोटे सरकार का जलवा बरकरार, अनंत सिंह ही असली बादशाह
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Nov 2025 3:57 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और रुझान ने सियासी तापमान चढ़ा दिया है. धीरे-धीरे नतीजे सामने आ रहे हैं और तस्वीर साफ़ होती दिख रही है कि इस बार NDA प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है. रुझानों में NDA डबल सेंचुरी के पार जाती दिख रही है. बीजेपी लगभग 90 सीटों के आसपास, जबकि जेडीयू 83 सीटों के करीब पहुँचती नज़र आ रही है. उधर, बड़ी खबर मोकामा से-‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह 28206 हजार से अधिक वोट से जीत चुके हैं, जबकि वो इस वक्त दुलारचंद हत्याकांड में जेल में बंद हैं. यह नतीजा पूरे बिहार में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. अनंत सिंह के बाहर फिलहाल जश्न का माहौल नजर रहा है.

दूसरी तरफ, NDA और महागठबंधन दो बिल्कुल अलग छोरों पर खड़े हैं. नीतीश कुमार मतगणना से पहले ही जीत का दम भर चुके थे, जबकि तेजस्वी यादव ने तो एलान तक कर दिया था कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे. हालांकि फिलहार तेजस्वी यादव 10 हजार वोटों से खुद पीछे चल रहे हैं. अब शुरुआती नतीजों ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है.

सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों के मतदान की गिनती 46 काउंटिंग सेंटरों पर जारी है, और पूरे बिहार की नज़र इस बात पर टिकी है कि आखिर पटना के तख़्त पर कौन बैठेगा- नीतीश का अनुभव या तेजस्वी की चुनौती?

मोकामा में छोटा नहीं… छोटे सरकार का धमाका!

जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह भले ही जेल में बंद हों, लेकिन मोकामा की जनता ने उन्हें ऐसी जीत थमा दी कि बाहर गुलाब जामुन तक तैयार होने लगे हैं! अनंत सिंह ने 29,710 वोटों की प्रचंड बढ़त के साथ मोकामा में चुनावी रणभूमि फतह कर ली है. पूरा इलाका कह रहा है कि "मोकामा में फिर छोटे सरकार की चल गई दहाड़!" जीत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख