Begin typing your search...

UPSC टॉपर की दुल्हन निकली BPSC टॉपर! अफसरों की ये शादी बन गई वायरल स्टोरी, VIDEO

UPSC टॉपर रहे शुभम कुमार और BPSC टॉपर रहीं प्रियांगी मेहता ने हाल ही में एक सादगी भरा विवाह समारोह कर सबको चौंका दिया. दोनों अफसरों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और युवाओं के बीच यह जोड़ी एक नई मिसाल बन चुकी है.

UPSC टॉपर की दुल्हन निकली BPSC टॉपर! अफसरों की ये शादी बन गई वायरल स्टोरी, VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 Jun 2025 10:56 PM

Shubham Priyangi couple love story video: देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं में टॉप करने वाले दो युवा अफसरों ने अब जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर की शुरुआत कर दी है. UPSC टॉपर रहे शुभम कुमार और BPSC टॉपर रहीं प्रियांगी मेहता ने हाल ही में एक सादगी भरा विवाह समारोह कर सबको चौंका दिया. दोनों अफसरों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और युवाओं के बीच यह जोड़ी एक नई मिसाल बन चुकी है.

बिहार की दो प्रतिभाएं बनीं हमसफ़र

शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले से हैं, जबकि प्रियांगी मेहता राजधानी पटना की रहने वाली हैं. शुभम को हाल ही में भागलपुर नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में नियुक्ति मिली थी. उन्होंने नौकरी जॉइन करने के सिर्फ दो दिन बाद छुट्टी लेकर अपनी जीवन संगिनी प्रियांगी से शादी रचाई. यह शादी सादगी से जरूर हुई, लेकिन अफसरों की इस जोड़ी ने मीडिया और जनता का ध्यान खींच लिया.

पढ़ाई से प्यार तक: प्रेरणादायक सफर

जहां एक ओर शुभम ने IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, वहीं दूसरी तरफ प्रियांगी ने बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया. प्रियांगी ने BPSC की 68वीं परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया और बाद में UPSC में भी दमखम दिखाते हुए IRS (भारतीय राजस्व सेवा) में जगह बनाई. वह पहली ही कोशिश में BPSC टॉपर बनी थीं.

शुभम का सफर भी कम संघर्षभरा नहीं था. उन्होंने UPSC में तीन प्रयास किए और 2020 में टॉप कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया, उनका यह मुकाम युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.

पढ़ाई, मेहनत और रिश्तों का संतुलन

इस कपल की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह बताती है कि कैसे कड़ी मेहनत, स्पष्ट लक्ष्य और एक-दूसरे के प्रति सम्मान से न सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ में भी सफलता हासिल की जा सकती है. शुभम और प्रियांगी दोनों ने न केवल अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन किया, बल्कि एक-दूसरे का साथ देकर जीवन के सबसे बड़े फैसले में भी परिपक्वता दिखाई.

अगला लेख