Begin typing your search...

'अभी सब कुछ नहीं हुआ है खत्म', आखिर ऐसा क्यों कह गए जन सुराज चीफ प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने भारत को बदनाम करने की कोशिश की. किशोर ने बिहार को एक असफल राज्य बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार का हाल-बेहाल है और इसके लिए जबरदस्त प्रयासों की जरूरत है. जिससे इसका विकास किया जा सके.

अभी सब कुछ नहीं हुआ है खत्म, आखिर ऐसा क्यों कह गए जन सुराज चीफ प्रशांत किशोर?
X
( Image Source:  Credit- ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 25 Nov 2024 9:34 AM IST

Bihar News: देश की तमाम पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार नेताओं की टिप्पणी इतनी आपत्तिजनक होती है कि सियासत शुरू हो जाती है. अब जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने ऐसा ही कुछ बयान दिया है, जिसमें हंगामा खड़ा कर दिया है.

प्रशांत किशोर ने भारत को बदनाम करने की कोशिश की. किशोर ने बिहार को एक असफल राज्य बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार का हाल-बेहाल है और इसके लिए जबरदस्त प्रयासों की जरूरत है. जिससे इसका विकास किया जा सके.

बिहार को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने अमेरिका के बिहारी प्रवासी समुदाय से बात की. किशोर ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि "हमें यह समझना होगा कि यह (बिहार) एक ऐसा राज्य है जो गहरे संकट में है. अगर बिहार एक देश होता, तो यह दुनिया में जनसंख्या के मामले में 11वां सबसे बड़ा देश होता. हमने जनसंख्या के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है. किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समाज बिहार की स्थिति सुधारने को लेकर "निराश" हो गया है.

प्रशांत किशोर ने कहा, 'अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, पिछले ढाई साल में हम जो कर रहे हैं, उसके कारण कुछ उम्मीदें जरूर हैं.' लेकिन इसे ठोस चुनावी नतीजे और आगे चलकर शासन के नतीजे में बदलने में समय लगेगा. जो कोई भी इसका हिस्सा बनना चाहता है, उसे कम से कम 5-6 साल के लिए प्रतिबद्ध होना होगा.

अगले चुनाव में हमारी जीत होगी- किशोर

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि '2025 के चुनाव में जन सुराज पार्टी जीतेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी समझ के आधार पर, मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि हम जीतेंगे.' उन्होंने कहा कि यदि जन सुराज पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता स्कूली शिक्षा में सुधार करना होगी और इसका वित्तपोषण राज्यव्यापी शराब प्रतिबंध हटाने के बाद प्राप्त राजस्व से किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अमेरिका में रह रहे बिहारी समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों और रिश्तेदारों से जन सुराज अभियान का समर्थन करने और इसके लिए वोट देने का आग्रह करें.

अगला लेख