Begin typing your search...

BPSC अभ्यर्थियों पर क्यों हुआ लाठी चार्ज? छात्र बोले- पुलिस बिना कुछ सुने कर रही पिटाई

बिहार में परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े छात्रों का विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ. वहीं बुधवार को छात्रों ने लोक सेवा आयोग का गहराव किया. लेकिन इस दौरान पुलिस द्वारा BPSC छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ. इसे लेकर विपक्ष भी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है.

BPSC अभ्यर्थियों पर क्यों हुआ लाठी चार्ज? छात्र बोले- पुलिस बिना कुछ सुने कर रही पिटाई
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 25 Dec 2024 8:22 PM IST

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) का अभ्यर्थियों पर बुधवार को लाठीचार्ज हुआ. दरअसल परीक्षा रद्द होने को लेकर छात्रों ने आयोग का घेराव किया था. आज जब अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए तो उनपर लाठीचार्ज हुआ. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. साथ ही विपक्ष भी इस पर सवाल कर रहा है.

इस लाठीचार्ज को लेकर कंग्रेस ने आवाज उठाते हुए कहा कि बिहार की बेरहम पुलिस सरकार के आदेशों का पालन करते रहे और युवाओं पर लाठीचार्ज करते रहे. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे युवा हाथ जोड़ रहे है, पुलिस को लाठीचार्ज रोकने की गुहार लगाते रहे, लेकिन बेरहम पुलिस ने सरकार के आदेशों का पालन करती रही. कांग्रेस ने कहा कि ये हालत सिर्फ बिहार के युवाओं की ही नहीं बल्कि देश में उन युवाओं की है जो नौकरी और रोजगार के लिए लाठी खाने को मजबूर हैं.

हम उपद्रवी नहीं हमें फिर भी पीटा गया

इस लाठीचार्ज के बाद एक अभ्यर्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग उपद्रवी नहीं लेकिन फिर भी हमें पीटा गया है. हम केवल ये चाहते हैं कि हमारी मांगे सुनी जाए और उन्हें पूरा किया जाए. उसने कहा कि आज एक BPSC के एक छात्र ने आज आत्महत्या कर ली है. इसी से नाराज होकर हम बीपीएससी गए लेकिन यहां हमारी कोई बात नहीं सुन रहा उल्टा हमारे साथ मारपीट हो रही है और लाठीचार्ज किया जा रहा है. इसी के साथ दूसरे अभ्यर्थी ने कहा कि हम केवल शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे रख रहे हैं. लेकिन पुलिस ने हमारी एक बात नहीं सुनी और लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. छात्र ने कहा कि हम पिछले 8 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पप्पू यादन ने उठाए सवाल

पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज पर पूर्णिया से निर्दलिय सांसद पप्पू यादव ने निंदा की है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों से बिहार सरकार की ऐसी भी क्या दुश्मनी है? नके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों? ऐसी हुकूमत का जड़ मूल से सर्वनाश के संकल्प के साथ आज रात फिर धरना पर बैठेंगे.

अगला लेख