ऑन ड्यूटी महिला सिपाहियों पर चढ़ी रील्स की खुमारी, अब एक्शन की तैयारी
बिहार में ऑन ड्यूटी महिला सिपाहियों ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब दोनों महिला सिपाहियों पर एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.

बिहारः सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड करने का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. यह क्रेज पुलिसकर्मियों में भी उतना ही अधिक है. जितना आम जनता में वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मामला सामने आया है. जहां विश्वविद्यालय थाने में तैनात दो महिला सिपाही के रिल्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला सिपाहियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड तो कर दिया. लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह फस गई है. बात उनकी नौकरी तक जा पहुंची है. वायरल वीडियो की जानकारी जब अन्य अधिकारियों को लगी तो इसपर जांच के निर्देश दिए गए हैं. संभव है कि इसपर एक्शन लिया जा सकता है.
वायरल वीडियो पर अब होगा एक्शन?
इस वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. हालांकि रील में एक महिला सिपाही की वर्दी में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस दौरान दूसरी महिला फॉर्मल ड्रेस में ही नजर आती है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही महिला एक ही थाने में कार्यरत थी. साथ ही उसी थाने के परसर में आने वाले आवास में ही रहती थीं. इसके कारण दोनों की काफी अच्छी मित्रता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब महिलाओं ने रील बना कर उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हो, इससे पहले भी कई बार रील्स बनाकर उन्हें पोस्ट करती थी. लेकिन इस बार वायरल होने के कारण जांच के निर्देश जारी किए गए हैं.
क्यों हो रहा एक्शन?
अब इसे लेकर सवाल सामने आता है कि क्या वर्दी पहनकर रील बनाना किसी नियम का उल्लंघन करने के बराबर है? इसका जवाब हैं हां. दरअसल वैशाली में डायल 112 पर तैनात तीन महिला सिपाहियों ने इसी तरह रील बनाकर अपलोड किया था. जिसके बाद इसपर कार्रवा की मांग की गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकी ऐसा करना विभागीय स्तर पर कई सवाल खड़े कर रहा था. जिसके कारण विभागीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
हालांकि उस दौरान विभाग ने एक्शन लेते हुए रील्स बनाने वाली महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया था. वहीं ऐसे रील्स सामने आने को लेकर कुछ आदेश दिए गए थे. जिनमें यदि कोई भी पुलिसकर्मी हथियार या फिर वर्दी में रील बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा गया था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है. बल्कि कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है. जिसके कारण अब इन महिला सिपाही पर भी कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं.