बिहार के लोगों के लिए शानदार खबर: जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, यह होगा रूट
बिहार वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, उन्हें जल्द एक और वंदे भारत मिलने वाली है. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट हाटे बाजारे एक्सप्रेस से अलग होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी बिहार को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी थी, जिनमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा और देवघर-वाराणसी रूट शामिल हैं.

बिहार के लोगों के लिए एक और बड़ी सौगात आने वाली है. अब सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाने की योजना तैयार की जा रही है. यह ट्रेन सहरसा से सियालदह के लिए पहली वंदे भारत होगी और इसका रूट मानसी, खगड़िया, और झाझा के रास्ते से होकर गुजरेगा.
पूर्व मध्य रेल ने सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने समस्तीपुर और दानापुर मंडल के सीनियर डीओएम को निर्देश दिया है कि ट्रेन मैनेजर को नए रूट की ट्रेनिंग दी जाए.
लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को मिलेगी ट्रेनिंग
नए रूट पर ट्रेन चलाने के लिए लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, समस्तीपुर मंडल के ट्रेन मैनेजर झाझा तक जाएंगे और वहां से दानापुर तक ट्रेन का परिचालन करेंगे. सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. हालांकि, सहरसा से सियालदह के लिए यह दूसरी ट्रेन होगी.
इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट हाटे बाजारे एक्सप्रेस से अलग होगा. यह ट्रेन खगड़िया और झाझा के रास्ते सियालदह जाएगी, जिससे सहरसा, सुपौल, और मधेपुरा के लोगों को सीधा सियालदह पहुंचने का एक नया और तेज विकल्प मिलेगा. श्रद्धालु इस ट्रेन का उपयोग देवघर जाने के लिए भी कर सकेंगे.
110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत
सहरसा-मानसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. इससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी थी, जिनमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा और देवघर-वाराणसी रूट शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेन अपनी शानदार सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इस ट्रेन से सफर करने से यात्रियों को एक शानदार अनुभव मिलता है. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में आरामदायक सीटें, डिजिटल डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे और स्वचालित दरवाजे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही ट्रेन एक दम साफ-सुथरी होती है और तो और यह सफर को कम समय में तय करती है.