RJD नेता पंकज यादव पर मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने बरसाई गोली, हालत गंभीर
आरजेडी नेता पर हमला तब हुआ जब वो सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. वह रोजाना सुबह हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक करते हैं, तभी उनपर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालात काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.

RJD Pankaj Yadav Death News: बिहार में दिन-दहाड़े बदमाशों का आतंक देखने को मिल रहा है. खुले आम फायरिंग की घटना लगातार सामने आ रही है. इस बीच आरजेडी नेता पंकज यादव पर गोली चलाई गई. उन्हें मुंगेर में गोली मारी गई.
आरजेडी नेता पर हमला तब हुआ जब वो सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. वह रोजाना सुबह हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक करते हैं, तभी उनपर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालात काफी गंभीर बताई जा रही है.
सीने में लगी गोली
जानकारी के अनुसार पंकज यादव को सीने में तीन गोली लगी है. अपराधियों ने नेता पर तीन गोली चलाई जिसमें एक उनको छू कर निकली तो दूसरी उनके सीने में जा लगी. हमला करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. जानकारी है कि फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
बीजेपी नेता का बयान
इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुंगेर में जो हुआ वो दुखद है लेकिन योगी के भय से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का क्या हाल है ये किसी से छुपा नहीं है. इस वारदात में शामिल अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में अपराधी बक्से नहीं जा रहे हैं.
सरकार पर विपक्ष ने किया हमला
पंकज यादव पर गोली से हमला होने के बाद आरजेडी बिहार सरकार पर घेर रही है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में ये किस तरह का शासन और सुशासन है. विपक्षी नेताओं पर फायरिंग हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात में ज्यादा अंतर नहीं है. बिहार में अपराध और अपराधी सिर पर चढ़े हुए हैं उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं. उनके अंदर से सरकार का डर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर बैठे लोग मलाई खा रहे हैं और अपराधी मस्त हैं. उन्हें कोई मतलह नहीं कि प्रदेश में क्राइम कितना बढ़ रहा है. सरकार को इस पर काबू करने के लिए कुछ सख्त फैसले लेने की जरूरत है.