स्कूल टाइम में मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे शिक्षक, तभी पहुंच गए शिक्षा अधिकारी, फिर...
बिहार विशाली जिले में एक स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी उस समय चौंक गए. जब उन्होंने देखा कि बच्चों को पढ़ाने के बजाए शिक्षक अपने मोबाइल में फिल्म देख रहे हैं. शिक्षकों को ऐसा देखते हुए अधिकारी हैरान हो गए. वहीं अब इस मामले में 24 घंटों में जवाब देने को कहा गया है.

बिहार के विशाली जिले में एक स्कूल में अचानक निरीक्षण के लिए शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने इस दौरान पाया कि शिक्षक स्कूल समय में क्लास रूम को छोड़कर अपने-अपने मोबाइल पर फिल्म देखते हुए आराम फरमा रहे थे. अब इस मामले में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बताया गया कि नीरिक्षण करने पहुंचे BEO अधिकारी सुशील कुमार ने सभी शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर इसपर जवाब मांगा है.
बताया गया कि 24 घंटे में पकड़े गए सभी शिक्षकों ने इस हरकत पर स्पष्टीकरण दे दिया है. लेकिन जो स्पष्टीकरण दिया गया है.अधिकारी ने उसे संतोषजनकर नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि जो शिक्षकों ने सच बतया है, वह मनगढ़ंत लगता है. सत्य नहीं वहीं इस पर अब कार्रवाई की तैयारी की गई है.
शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
औचक नीरिक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने इस मामले में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे आचरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा. दरअसल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है. लेकिन इसके बावजूद कुछ शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसकी जांच के लिए अधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद अब एक्शन लेने का फैसला किया गया है.
अब लिया जाएगा एक्शन
इस मामले में अब 6 शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. हालांकि विभाग की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. वहीं एक दिन का वेतन भी काट दिया गया है.वहीं इस मामले में हेडमास्टर को भी तलब किया गया है. आरोप है कि प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते शिक्षक अपनी कक्षा को छोड़कर फोन में फिल्म देख रहे थे. बताया गया कि जिस दौरान स्कूल में अधिकारी नीरिक्षण के लिए पहुंचे थे. उस समय शिक्षक इधर-उधर टहलते हुए दिखाई दिए. इसे लेकर एक दिन का वेतन काटा गया है.