Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के 121 सीटों का नामांकन पूरा, जानें हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबले का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों के टिकट बंटवारे और नामांकन वापसी के आंकड़े सामने आ गए हैं. हाई-प्रोफाइल सीटों, बाहुबलियों और राजनीतिक परिवारों के मुकाबले के साथ मतदान 6 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को. जानें पहले चरण की पूरी स्थिति और प्रमुख सीटों की जानकारी.

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के 121 सीटों का नामांकन पूरा, जानें हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबले का हाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 Oct 2025 10:40 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर अब मुकाबला तय हो चुका है. एनडीए और महागठबंधन दोनों में टिकट बंटवारे को लेकर हलचल रही, लेकिन एनडीए ने समय रहते सीटों का बंटवारा सुलझा लिया. महागठबंधन में दिवाली तक स्थिति अस्पष्ट रही, लेकिन अब नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही चुनावी मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है.

पहले चरण में कुल 1,690 उम्मीदवारों ने 2,496 नामांकन सेट दाखिल किए थे. नामांकन की जांच के बाद 1,375 उम्मीदवारों के 1,938 नामांकन सही पाए गए. इसके अलावा, कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन वापसी की अवधि खत्म होने के बाद कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह बिहार विधानसभा के पहले चरण का मुकाबला तय हो गया.

121 विधानसभा सीटों का विवरण

पहले चरण के लिए शामिल जिलों में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं. हाई-प्रोफाइल सीटों में तारापुर, लखीसराय, अलीनगर, मोकामा, पटना साहिब, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आरा और वैशाली प्रमुख हैं.

सबसे अधिक और सबसे कम उम्मीदवार

पहले चरण में पालीगंज (पटना) और महनार (वैशाली) सीट पर सबसे अधिक 40 से अधिक नामांकन दाखिल हुए. पालीगंज में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला तय हुआ है. कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में 20-20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, भोरे, परबत्ता और अलौली सीट पर सिर्फ 5-5 उम्मीदवार ही मुकाबले में हैं.

नामांकन वापसी की स्थिति

नामांकन वापसी के मामले में पटना सबसे आगे है, जहां 9 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. दरभंगा में 8, बेगूसराय में 7 और गोपालगंज में 6 उम्मीदवारों ने नाम वापस किया. वैशाली में 5, मुजफ्फरपुर में 4 और सीवान, समस्तीपुर, नालंदा व बक्सर में 3-3 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया. मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में 2-2, जबकि सहरसा, सारण, शेखपुरा और भोजपुर में 1-1 उम्मीदवार ने नाम वापसी की.

बाहुबलियों और राजनीतिक परिवारों का मुकाबला

पटना जिले की मोकामा सीट पर गैंगस्टर से नेता बने सूरजभान सिंह की पत्नी, पूर्व सांसद वीणा देवी का मुकाबला अनंत सिंह से है. यह मुकाबला दोनों परिवारों के बीच 25 साल बाद हो रहा है. लंदन से कानून की डिग्री लेने वाली शिवानी शुक्ला वैशाली की लालगंज सीट से चुनाव मैदान में हैं, उनके पिता मुन्ना शुक्ला और मां अन्नू शुक्ला दोनों चुनावी अनुभव रखते हैं.

उपमुख्यमंत्रियों की भागीदारी

मुंगेर की तारापुर सीट से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, दानापुर से रामकृपाल सिंह यादव और फुलवारी से पूर्व मंत्री श्याम रजक भी पहले चरण में मुकाबले में हैं.

महागठबंधन और प्रमुख चेहरे

महागठबंधन की ओर से वैशाली की राघोपुर सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में महागठबंधन और NDA के बीच मुख्य मुकाबले हाई-प्रोफाइल सीटों पर देखने को मिलेंगे.

मतदान और मतगणना की तिथियां

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को तय है. दोनों चरणों के चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 17 अक्टूबर तक चली.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख