Begin typing your search...

पटना एक्सप्रेस से 'साजन-साजन' सॉन्ग पर बॉयज ग्रुप की वायरल रील, यूजर्स बोले- बेरोजगारी चरम पर है | Video Viral

बिहार की राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश गंगा पथ (पटना मरीन ड्राइव) पर युवाओं का डांस करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में बाइक के चारों ओर नाचते करीब 15 युवा, दो लड़कियां और एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है. जहां कुछ लोगों ने इसे सार्वजनिक सड़क का दुरुपयोग और बेरोजगारी से जोड़ा, वहीं कई यूजर्स ने इसे सामान्य मनोरंजन और रील कल्चर बताया. इस मामले पर पटना पुलिस ने भी जांच की बात कही है.

पटना एक्सप्रेस से साजन-साजन सॉन्ग पर बॉयज ग्रुप की वायरल रील, यूजर्स बोले- बेरोजगारी चरम पर है | Video Viral
X
( Image Source:  X: @DrNimoYadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2026 6:57 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब बहस छेड़ दी है. यह वीडियो लोकनायक जयप्रकाश गंगा पथ जिसे पटना मरीन ड्राइव एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है का है. वीडियो में लगभग 15 युवा एक मोटरसाइकिल के चारों ओर खड़े होकर जोर-शोर से नाचते दिख रहे हैं. मोटरसाइकिल पर रंग-बिरंगी लाइटें लगी हुई हैं, जो चमक रही हैं. ये ग्रुप एक बॉलीवुड गाने की धुन पर ताल मिलाकर डांस कर रहे हैं.

ग्रुप में दो लड़कियां भी शामिल हैं और एक छोटा बच्चा भी बहुत अच्छे से नाच रहा है. आसपास कुछ लोग खड़े होकर यह नजारा देख रहे हैं, जबकि सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियां सामान्य रूप से आ-जा रही हैं. यह जगह पटना का एक खास एक्सप्रेसवे है. यह करीब 20.5 किलोमीटर लंबा है और इसे बनाने में लगभग 3,500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आसानी से आने-जाने में मदद करना था, यानी रोजमर्रा की यात्रा को बेहतर बनाना. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे गलत बताया.

'लौंडा नाच' हो रहा है

एक यूजर ने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'यह एक्सप्रेसवे रोजगार और सुगम यातायात के लिए बनाया गया था, लेकिन बेरोजगारी के कारण युवा यहां रील बनाने के लिए 'लौंडा नाच' कर रहे हैं. बिहार में नागरिकों का व्यवहार हद पार कर गया है.' कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह की टिप्पणियां कीं. किसी ने लिखा, 'जब युवाओं के पास रोजगार ना हो तो यहीं होगा. एक और यूजर ने कहा, 'सार्वजनिक सड़कें नाच-गाने या रील शूटिंग के लिए नहीं बनी हैं. यह गैर-जिम्मेदाराना हरकत है.' कुछ ने इसे बिहार के विकास पर चोट बताते हुए मजाक उड़ाया. एक ने कहा, 'आप इसे नागरिक भावना की कमी कह सकते हैं, लेकिन मैं इसे दोहरी इंजन शासन प्रणाली का शानदार परिणाम मानता हूं. एक इंजन सड़क बनाता है और दूसरा यह सुनिश्चित करता है कि कोई नौकरी न हो, ताकि युवाओं को उस पर नाचने के लिए भरपूर समय मिल सके.'

यूजर्स का रिएक्शन

दूसरी तरफ, कई लोगों ने इन युवाओं का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि नाचने में बुराई क्या है? एक यूजर ने लिखा, 'डांस स्टेप्स बहुत अच्छे हैं, खासकर छोटा बच्चा कमाल का नाच रहा है. डांस की तारीफ करने की बजाय लोग राजनीति या कमी निकाल रहे हैं.' एक अन्य ने बताया, 'यह जगह पार्किंग एरिया जैसी है, जहां लोग गंगा दर्शन के लिए रुकते हैं. ट्रैफिक बीच में नहीं रुका है, सड़क किनारे पर डांस हो रहा है, किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही.' कुछ लोगों ने यह भी कहा कि रील बनाना आजकल पूरे देश और दुनिया में आम बात है. जब मुंबई, दिल्ली या अन्य शहरों में ऐसा होता है तो इसे मजेदार या लाइफस्टाइल कहा जाता है, लेकिन बिहार में होने पर लोग इसका मजाक उड़ाते हैं. बिहार के युवाओं को भी विकास और सम्मान का हक है. उन्होंने जोड़ा कि बिहार से जुड़ी हर चीज को सिर्फ बेरोजगारी से जोड़ना गलत और आलसी सोच है. वीडियो के वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने भी इसकी सुध ली है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस क्लिप की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Viral Videoबिहार
अगला लेख