Begin typing your search...

CCTV में कैद गुवाहाटी की सनसनीखेज लूट, 40 मिनट तक कारोबारी के घर मचा आतंक; बंदूक-चाकू से हमला

सोमवार देर रात असम की राजधानी गुवाहाटी में एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है. नकाबपोश बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर न सिर्फ जमकर लूटपाट की, बल्कि परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला भी किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

CCTV में कैद गुवाहाटी की सनसनीखेज लूट, 40 मिनट तक कारोबारी के घर मचा आतंक; बंदूक-चाकू से हमला
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Jan 2026 1:40 PM

सोमवार देर रात असम की राजधानी गुवाहाटी में एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है. नकाबपोश बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर न सिर्फ जमकर लूटपाट की, बल्कि परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला भी किया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

कारोबारी अनिल डेका के घर को बनाया निशाना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात गुवाहाटी में कारोबारी अनिल डेका के आवास पर हुई. जिस समय लुटेरे घर में घुसे, उस वक्त अनिल डेका घर पर मौजूद नहीं थे. मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चार लुटेरे एक सफेद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में सवार होकर घर के बाहर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बेहद योजनाबद्ध तरीके से करीब 40 मिनट तक घर में तांडव मचाया और लूट को अंजाम दिया.

बंदूक और चाकू से परिवार पर हमला

वीडियो में लुटेरे डेका की पत्नी और परिवार के ड्राइवर को बंदूक की नोक पर धमकाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, लिविंग रूम में दोनों पर चाकू से हमला करते हुए भी बदमाश दिखाई देते हैं. जहां दो लुटेरे महिला को काबू में करने की कोशिश कर रहे थे, वहीं बाकी दो ड्राइवर को सोफे पर गिराकर नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे.

हमले के बाद लुटेरे घर से नकदी, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेटकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर और अपार्टमेंट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख