मां-बेटी की खूनी साजिश! महिला ने नाबालिग औलाद संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे की प्लानिंग
Dibrugarh News: डिब्रूगढ़ में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मर्डर 25 जुलाई को उनके घर पर हुआ था, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे साजिश बताया गया. बेटी ने स्वयं हत्या की बात कबूल की है.
Dibrugarh News: असम के डिब्रूगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. रविवार (3 अगस्त) को पुलिस ने एक व्यक्ति के मर्डर के आरोप में उसकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को गिरफ्तार किया है. इस अपराध में कई और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है.
Assam Tribune की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान बिनेजमैन उत्तरम गोगोई उर्फ संकाई के रूप में हुई है. चौंकाने वाले बात यह है कि संकाई की हत्या में उसके परिवार का हाथ होने की बात सामने आई. घटना का खुलासा होते ही इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है.
क्या है मामला?
पुलिस ने सोमवार 4 अगस्त को संकाई की पत्नी बोबी गोहोई, उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी और दो अन्य को अरेस्ट किया है. मर्डर 25 जुलाई को उनके घर पर हुआ था, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे साजिश बताया गया. बेटी ने स्वयं हत्या की बात कबूल की है.
इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या की साजिश कई दिनों से रची जा रही थी.
पुलिस की जांच में कई खुलासे
संकाई गोगोई को मारने की प्लानिंग में उसकी पत्नी, बेटी और उसका बॉयफ्रेंड दीपज्योति बुरागोहेन (21) और एक नाबालिग लड़का शामिल था, जिसको लाखों रुपए व सोने की गहने देकर हत्या करवाने का षड़यंत्र रचा. गवाह-फोरेंसिक सबूतों ने यह भी दिखाया कि वे कुछ डकैती जैसा दिखाने का नाटक कर रहे थे. सोने की ज्वेलरी बरामद करने से यह साबित होता है कि अपराध सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी.
पुलिस का बयान
इस मामले पर एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि हमनें संकाई की हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग बेटी का दोस्त, नौवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा भी शामिल है. हत्या की प्लानिंग कई दिनों से बनाई जा रही थी. पहले भी संकाई को मारने की कोशिश की लेकिन प्लान फेल हो गया था. फिर दोबारा जुलाई में वह कामयाब हो गए.
मृतक के भाई ने बताया कि 25 जुलाई को करीब सुबह 8.30 बजे परिवार को पता चला कि उत्तम को प्रेशर स्ट्रोक हुआ है. मैं वहां पहुंचा और पाया कि उसकी मौत हो गई. अब मामले की आगे की जांच चल रही है.





