क्या Baby Doll Archi को Porn स्टार मामले में मिल गई क्लीन चिट? एक्स प्रेमी ने जबरन यौन संबंध मामले में क्या- क्या बताया
बीते दो महीने से खबर चल रही है कि असम की एक लड़की अर्चिता नाम से अमेरिकी पोर्न स्टार Kendra lust के साथ वीडियो शूट कर रही है जिसके बाद सोशल मीडिया में खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है और यूजर्स उसके वीडियो को देखने के लिए बेताब हो गए उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन लाखों फॉलोअर्स आने लगा एक प्रकार से यूजर्स उसे रात की रानी तो उसे स्टार बनाने लगे लेकिन खबर जिनती फैलती गई सच्चाई उतनी ही सामने आने लगी और फिर इस मामले एक नया मोड़ आया है.
Baby Doll Archita New Viral Video: बीते कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर एक असम की लड़की 'अर्चिता' अचानक चर्चा में आ गई थी. दावा किया गया कि वह अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ अश्लील वीडियो में नजर आ रही है. वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और अर्चिता की फैन फॉलोइंग रातोंरात आसमान छूने लगी.
लेकिन जैसे-जैसे ये मामला तूल पकड़ता गया, हकीकत सामने आने लगी. असल में, अर्चिता का किसी पोर्न इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था. यह पूरा मामला एक एआई जनरेटेड अश्लील क्लिप और पुराने प्रेमी की बदले की साजिश का नतीजा निकला.
AI तकनीक से बनाया गया 'फेक पॉर्न वीडियो'
वीडियो में जो चेहरा दिखाई दे रहा था, वह अर्चिता का था, लेकिन पूरा शरीर और गतिविधियां AI के माध्यम से तैयार की गई थीं. आरोप है कि अर्चिता के पुराने प्रेमी प्रतीम बोरा ने उसकी तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी पोर्न वीडियो तैयार किया और उसे विदेशी वेबसाइट पर वायरल कर दिया. उसे अंदाजा नहीं था कि यह वीडियो इस कदर वायरल हो जाएगा.
वायरल वीडियो से शुरू हुआ जलजला
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, अर्चिता के इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए. लोग उसे 'हॉट बेबी डॉल' और 'न्यू एडल्ट स्टार' कहने लगे. मगर, इस फेक वीडियो से उसकी निजी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा.
भाई ने देखा वीडियो, पुलिस को दी सूचना
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अर्चिता के भाई ने वह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा. उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और कहा, "चेहरा मेरी बहन का है, लेकिन शरीर नहीं है, असम पुलिस ने जांच करते हुए प्रतीम बोरा को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आईटी एक्ट, साइबर क्राइम और चरित्र हनन जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने यह भी कबूल किया कि वह अर्चिता से पुराना बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने यह घिनौना प्लान बनाया.
शादीशुदा जीवन में लौट चुकी है अर्चिता
मामले की सच्चाई सामने आने के बाद अर्चिता ने मीडिया से दूरी बना ली है. जानकारी के अनुसार, उसकी शादी हो चुकी है और वह अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रही है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उसके नाम से बनाए गए सभी फर्जी अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. इस मामले को लेकर अर्चिता के पुराने आशिक ने बताया कि वह इस वीडियो से अब तक 10 लाख रुपये की कमाई करता है और दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे उसने बदला लेने की चाहत में ऐसा किया है.





