‘मोदी गमछा यूएन तक ले गए, राहुल को पहनने में शर्म!’ असम में अमित शाह का कांग्रेस से सवाल - ‘गमछा पहनने में कैसी झिझक?’
असम के डिब्रूगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राष्ट्रपति के ‘एट होम’ कार्यक्रम में राहुल द्वारा असम का पारंपरिक गामोसा न पहनने को संस्कृति का अपमान बताया. शाह ने कहा कि पीएम मोदी गमछे को यूएन तक ले गए, लेकिन राहुल को पहनने में शर्म आती है. उन्होंने कांग्रेस पर असम को हिंसा देने का आरोप लगाया और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की विकास योजनाओं की सराहना की.
modi gamchha un rahul gandhi sharam amit shah assam
असम के डिब्रूगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और करीब 825 करोड़ रुपये की लागत वाली 5 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस मौके पर राहुल गांधी पर निशाना साधने से भी अमित शाह नहीं चूके. हाल ही में राष्ट्रपति के ‘एट होम’ कार्यक्रम में राहुल गांधी के गमोसा नहीं पहनने को लेकर विवाद हो गया था. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद राहुल की बहुत आलोचना हुई थी. उसी मामले पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी गमछे को यूनाईटेड नेशंस तक ले गए लेकिन राहुल गांधी को असम का गमछा पहनने तक में शर्मा आती है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के ‘एट होम’ कार्यक्रम में मौजूद नेताओं में राहुल गांधी अकेले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने असम का पारंपरिक गमछा (गामोसा) नहीं पहना. अमित शाह ने इसे असम की संस्कृति का अपमान बताते हुए कहा, “बीजेपी असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट की सांस्कृतिक पहचान के अपमान को कभी स्वीकार नहीं करेगी.”
उन्होंने कहा कि गामोसा असम की अस्मिता और सम्मान का प्रतीक है, और किसी भी सार्वजनिक मंच पर इसकी उपेक्षा करना राज्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया के लोग डाल सकते हैं तो राहुल गांधी को गमछा डालने में क्या समस्या थी.
उनका हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने आगे कहा, ''मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपने असम को क्या दिया? गोलिया, बम धमाके संघर्ष और युवाओं की मौत. भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे उत्तर पूर्व में 20 से ज्यादा समझौते हुए और यहां के 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने हथियार डाले और मुख्य धारा में शामिल हुए.''
सीएम हिमंता की तारीफ
इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 2025 में असम को समावेशी बनाने और डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी बनाने की जो घोषणा की थी, वह अब जमीन पर उतरती दिख रही है. उन्होंने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारों में कई घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह जाती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने वादों को हकीकत में बदला है. शाह ने बताया कि 250 एकड़ में बनने वाले असम के दूसरे विधानसभा परिसर की आधारशिला रखी गई है.





