AC ऑन करने को कहने पर कैब ड्राइवर ने महिला से की बदतमीजी, असम में सुनसान सड़क पर गाड़ी से बाहर निकाला
पीड़ित महिला मेनू महंता ने बताया कि उन्होंने गुवाहाटी में उबर प्रीमियम कार बुक की थी. गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर से एसी चालू करने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्हें धूल से एलर्जी थी. लेकिन ड्राइवर ने कहा कि यह एसी राइड नहीं है और यदि वह एसी चाहती हैं तो गाड़ी से उतर जाएं.

गुवाहाटी में एक महिला के लिए उबर राइड बहुत ही डरावना रहा. महिला ने ड्राइवर से एसी चालू करने का रिक्वेस्ट किया, जिसे न केवल ठुकरा दिया गया बल्कि अभद्रता के साथ उसे गाड़ी से बाहर निकाल दिया गया. महिला ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौज की और शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित रूप से परेशान करने की कोशिश की. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पीड़ित महिला मेनू महंता ने बताया कि उन्होंने गुवाहाटी में उबर प्रीमियम कार बुक की थी. गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर से एसी चालू करने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्हें धूल से एलर्जी थी. लेकिन ड्राइवर ने कहा कि यह एसी राइड नहीं है और यदि वह एसी चाहती हैं तो गाड़ी से उतर जाएं. महिला ने बताया कि मैंने ड्राइवर को अपनी एलर्जी के बारे में बताया, लेकिन उसने न सिर्फ मेरी बात अनसुनी की बल्कि गालियां दीं और गाड़ी छोड़ने को कहा.
मदद मांग रही थी महिला
महिला ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने गाड़ी को सुनसान इलाके में रोक दिया और गाली-गलौज के साथ शारीरिक रूप से परेशान करने की कोशिश की. डर के मारे महिला ने गाड़ी से बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मैं बेहद डरी हुई थी और अंधेरी सड़क पर अकेले खड़ी होकर मदद मांगने लगी.
सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस घटना से महिला मानसिक रूप से इतनी आहत हुईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने इस घटना की शिकायत दिसपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य पुलिस को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.