Begin typing your search...

असम में पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन महिलाओं ने हिरासत से चोर को छुड़ाया

हाल ही में एक घटना सामने आई है जहां पर तीन महिलाओं ने मिलकर पुलिस हिरासत से एक चोर को छुड़ा लिया. चोर का नाम मानस ज्योति हजारिका बताया जा रहा है, जिसे ई-कार्ट नामक दुकान से मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

असम में पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन महिलाओं ने हिरासत से चोर को छुड़ाया
X
( Image Source:  meta ai )

नागांव के इटाचली कस्बे में बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना घटी, जहां तीन महिलाओं ने मिलकर पुलिस हिरासत से एक चोर को छुड़ा लिया. इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई. यह घटना इटाचली पुलिस चौकी पर घटित हुई, जब ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी रीना बासा पर हमला किया गया.

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय एक महिला दो अन्य महिलाओं के साथ पुलिस चौकी में घुसी. उन्होंने पहले वहां तैनात प्रभारी अधिकारी से बहस की और मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. जब उन्हें रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इसे अनसुना करते हुए रिकॉर्डिंग जारी रखी. अचानक, एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी रीना बासा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

चोर की रिहाई

चोर का नाम मानस ज्योति हजारिका बताया जा रहा है, जिसे ई-कार्ट नामक दुकान से मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के लिए उसे पुलिस चौकी में रखा गया था. हमला होते ही तीनों महिलाएं हजारिका को लेकर भाग गईं.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने चोर को भागने में मदद की थी. बाकी शामिल दो महिलाओं की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस घटना ने सुरक्षा और पुलिस चौकियों की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है.

अगला लेख