लुंगी और बेडशीट को बनाया सहारा, कुछ इस अंदाज में असम जेल से फरार हुए 5 कैदी
असम के मोरीगांव जिला जेल पांच कैदी फरार हो गए हैं. सभी ने 20 फुट ऊंची दीवार को फांदकर भाग गए. दीवार पर चढ़ने के लिए उन लोगों ने चादर, कंबल और लुंगी का सहारा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कैदी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

Assam News: असम से शुक्रवार (11 अक्टूबर) को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. प्रदेश में पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपित पांच कैदी जेल से भाग गए हैं. जानकारी के अनुसार कैदी गुरुवार रात एक और दो बजे फरार हो गए.
असम के मोरीगांव जिला जेल में आरोपियों जो रखा गया था. कैदी लोहे की ग्रिल को तोड़ने में कामयाब रहे और 20 फुट ऊंची दीवार को फांद कर भाग गए. दीवार पर चढ़ने के लिए उन लोगों ने चादर, कंबल और लुंगी का सहारा लिया.
जेल के फरार कैदी
इस मामले पर मोरीगांव के जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा इस घटना के बारे में बताया है. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच केवल जेल से भागने की घटना पर ही केंद्रित नहीं होगी. पुलिस इस पूरे मामले पर भी ध्यान देगी कि कैदियों को भगाने में क्या जेल कर्मचारियों की ओर से कोई लापरवाही इस घटना में हाथ है.
कुछ दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
भगोड़े कैदियों को हाल ही में मोरीगांव और सोनितपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया था. पांचों पर अलग-अलग मामले में केस दर्ज था और गिरफ्तारी की गई थी. बता दें उनमें से उनमें से तीन लाहरीघाट पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों से जुड़े थे और अन्य दो को मोइराबारी और तेजपुर इलाके का मामला था. पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में नजर आ रही है. भगोड़ों के पड़कने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
सेना से भागा जवान
हाल ही में असम आर्मी कैंप से सेना के जवान की भागने की खबर सामने आई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. जवान का नाम सूरज चंद्र जोशी है और वह चंपावत जिले का निवासी बताया गया है. जवान को असम में दर्ज केस के आधार पर कोर्ट में पेश किया गया है.
खटीमा पहुंचा जवान
जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भागकर पहुंचा. बताया गया कि जोशी 4 अक्टूबर को दीमापुर राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था. इस दौरान ही वह गाड़ी डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूद गया और फरार हो गया.