Begin typing your search...

रांची के थाने में दो युवकों ने काटा बवाल, ASI के साथ भी की मारपीट

आरोपियों की गाड़ी पर बीजेपी का झंडा और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने जब आरोपियों से गाड़ी के पेपर मांगे तो आरोपी मारपीट करने लगे.

रांची के थाने में दो युवकों ने काटा बवाल, ASI के साथ भी की मारपीट
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Sept 2024 6:47 PM

झारखंड की राजधानी रांची एक थाने में खुद को बीजेपी का नेता बताने वाले दो युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की. इन युवकों ने ना केवल एक एएसआई के साथ मारपीट की, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की. बाद में अतिरक्त पुलिस बल बुलाकर इन दोनों युवकों को काबू कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के साथ ही वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का केस दर्ज किया गया है. मामला रांची के लालपुर थाने का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह वारदात 6 सितंबर की रात की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक उस रात लालपुर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार को चेकिंग के लिए रोका गया. इस कार पर बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य की प्लेट लगी हुई थी. पुलिस ने कार में सवार युवकों से गाड़ी के पेपर दिखाने को कहा तो आरोपी पुलिस पर धौंस जमाने लगे. पुलिस ने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने नेतागिरी का हवाला देकर पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया. यहां आने के बाद आरोपी एक बार फिर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. बीच बचाव करने एएसआई आए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी.

लाकअप के अंदर से भी देते रहे वर्दी उतरवाने की धमकी

इसके बाद थाने के मुंशी ने पुलिस मुख्यालय फोन किया और अतिरिक्त पुलिस बुलाकर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कराया. गिरफ्तार होकर लॉकअप में बंद होने के बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धौंस देते रहे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके परिजनों को सूचना दी. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते और पुलिस पर धौंस जमाने के साथ ही झूठी शान के लिए बीजेपी के स्टीकर और झंडे का इस्तेमाल कर रहे थे. अब पुलिस आरोपियों के पास से बरामद गाड़ी को तेज रफ्तातामें चलाने और खतरनाक ड्राइविंग के आरोप में सीज कर दिया है. इसी के साथ गाड़ी के मालिकाना हक की भी जांच कराई जा रही है.

crime
अगला लेख