'एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा...' विनेश और बजरंग के राजनीति में आने पर बोले बृजभूषण
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने 7 सितंबर को कांग्रेस के नेताओं पर तीखा हमला किया, खासकर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद, बृजभूषण ने आरोप लगाया कि यह कदम दो साल पहले की योजना का हिस्सा था, जिसमें पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल थे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने 7 सितंबर, शनिवार को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं पर जोरदार हमला किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद, बृजभूषण ने आरोप लगाया कि यह रणनीति दो साल पहले ही तय की गई थी. उनका कहना था कि पहलवानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और यौन उत्पीड़न के आरोपों की शुरुआत इसी योजना का हिस्सा थी.
हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है, और उन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 वर्षों तक बंद कर दिया. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में गए थे? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती में विशेषज्ञ हैं. मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खिलाड़ी एक दिन में 2 वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है? क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है?...आपने कुश्ती नहीं जीती, आप भगवान को धोखा देकर वहां गए थे विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "आपको उसी के लिए दंडित किया है.'
इस साजिश की पटकथा हुड्डा ने लिखी
उन्होंने कहा, "मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं. और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपिंदर हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं. अगर वे (भाजपा) मुझसे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे." हरियाणा चुनाव), मैं जा सकता हूं. एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा.
'वो खिलाड़ियों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन था'
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने 7 सितंबर को कांग्रेस के नेताओं पर तीखा हमला किया, खासकर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद, बृजभूषण ने आरोप लगाया कि यह कदम दो साल पहले की योजना का हिस्सा था, जिसमें पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल थे.
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, '18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है खासकर भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, प्रियंका, राहुल, ये कांग्रेस का आंदोलन है और आज ये बात सच साबित हो गई है कि इस पूरे आंदोलन में हमारे खिलाफ जो साजिश हुई,
आगे उन्होंने कहा कि, 'उसमें कांग्रेस शामिल थी और भूपिंदर हुडा इसका नेतृत्व कर रहे थे मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, बजरंग या विनेश, ये लड़कियों के सम्मान के लिए (धरने पर) नहीं बैठे थे इसके लिए जिम्मेदार, भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी लोग उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस दिन घटना पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था. उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया.' वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए लड़ रहे थे.'