Begin typing your search...

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पढ़िए अन्य राज्यों को लेकर IMD का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में काली घटा के साथ वर्षा जारी रहेगी. इस दौरान आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पढ़िए अन्य राज्यों को लेकर IMD का अलर्ट
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 7 Sept 2024 10:32 AM

Weather News: देश के कई हिस्सों में मानसून का सिलसिला अभी भी जारी है. मानसून के अंतिम पड़ाव में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. शनिवार 7 सितंबर की सुबह से ही दिल्ली में हल्की-हल्की वर्षा हो रही है. मौसम में आए इस बदलाव से लोग खुशी से झूम उठे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में काली घटा के साथ वर्षा जारी रहेगी. इस दौरान आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यो में आज बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों की बात करें तो शनिवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और शिमला समेत जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में काली घटा के साथ वर्षा जारी रहेगी. इस दौरान आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.शनिवार को राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार आने वाले दो दिनों में कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी ओडिशा, केरल, कर्नाटक में भी आज वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से सटे कच्छ और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से वड़ोदरा, सूरत, सौराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

अगला लेख