मरीजों की लाइन में लगे DM, पर्चा बनवाया; अस्पताल में खामी मिली तो...
डीएम सविन बंसल ने हाल ही में डीएम के पद पर जॉइन किया है. चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने जिले भर में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नए आए डीएम भी फुल फार्म में आ गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने जिला अस्पताल कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर दिया. सरकारी गाड़ी छोड़ कर वह आम मरीज की तरह अस्पताल में घुसे और मरीजों की लाइन में खड़े होकर पर्चा बनवाया. फिर डॉक्टर के पास लाइन में लगे. करीब आधे घंटे बाद किसी को शक हो गया और जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को उनके आने की खबर मिली, हड़कंप मच गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य डॉक्टर दौड़ कर उनके पास पहुंचे.
इसके बाद डीएम सविन बंसल ने अस्पताल का मुआयना किया और खामी मिलने पर डॉक्टर एवं चिकित्सा अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. डीएम सुबह साढ़े नौ बजे अस्पताल पहुंचे थे और आधे घंटे तक अस्पताल में घूमते रहे. इस दौरान आम आदमी की सुविधा से लेकर अस्पताल में जरूरी इंतजाम तक एक-एक चीज को बारीकी से देखने समझने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने सीएमओ संजय जैन को अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाते हुए तत्काल इसमें सुधार के निर्देश दिए.
मरीजों के साथ ठीक नहीं था कर्मचारियों का व्यवहार
उनकी नाराजगी खासतौर पर अस्पताल के अधिकारियों-कर्मचारियों के रवैये को लेकर थी. मरीजों के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं पाया गया. इसी प्रकार साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. अस्पताल में पीने के पानी के भी समुचित इंतजाम नहीं मिले.उन्होंने सीएमओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल के अंदर आम आदमी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी यहां तैनात डॉक्टरों की होगी. अब दोबारा शिकायत आने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
दवाइयों पर रहा मुख्य फोकस
डीएम सविन बंसल ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वार्ड से लेकर ओपीडी तक चेक किया. मरीजों से बातचीत की. पूछा कि कहीं उनकी दवाइयां बाहर से तो नहीं मंगाई जा रहीं. इसी के साथ उन्होंने पूछा कि कहीं जांच आदि के नाम पर पैसे तो नहीं लिए जा रहे. डॉक्टर समय से आते हैं कि नहीं. इस दौरान डीएम ने ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण ना होने पर भी चिंता जताई. उन्होंने सीएमओ को जल्द से जल्द से इन उपकरणों की लिस्ट बनाने और इन्हें खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा.