WTC में बड़ा उलटफेर, चैंपियन टीम से आगे निकला भारत का पड़ोसी देश
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाएगा। इस खिताब के लिए 9 टीमों के बीच टक्कर जारी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाएगा। इस खिताब के लिए 9 टीमों के बीच टक्कर जारी है। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, श्रीलंका की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर श्रीलंकाई टीम ने WTC की प्वॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मचा दी है।
WTC प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम का धमाल
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और खेल के आखिरी दिन विजेता का फैसला हुआ। गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन वह इसके जवाब में 211 रन ही बना सकी। इस जीत का फायदा श्रीलंका की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है।
टॉप-3 में पहुंची टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम अब टॉप-3 में पहुंच गई है। श्रीलंका का जीत प्रतिशत अब 50 फीसदी हो गया है और वह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, इस श्रीलंका की इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम टॉप-3 से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 50 फीसदी था जो अब घटकर 42.86 हो गया है। श्रीलंका की टीम अब सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों से पीछे है। टीम इंडिया पहले नंबर पर बनी हुई है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बरकरार है।
टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार
टीम इंडिया का जीत प्रतिशत इस समय 71.67 है। उसने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 7 मुकाबले में जीत भी हासिल की है। वहीं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। टीम इंडिया के पास अभी भी 9 टेस्ट मैच बचे हुए हैं। इनमें से 4 मैच तो उसे अपने घर पर ही खेलने है। ऐसे में टीम इंडिया के पास लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने का बड़ा मौका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत 62.50 है। उसने 12 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में वह भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने की दावेदार है। हालांकि, इस साल के अंत में उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करनी है। इस सीरीज से बाद ही फाइनल की टीमों का फैसला हो पाएगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं।