वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रनों का टारगेट रखा।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टूर्नामेंट 12वां मैच बुधवार को खेला गया। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया है।
स्मृति और हरमनप्रीत का कमाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना (50 रन, 38 गेंद) और हरमनप्रीत कौर (51* रन, 27 गेंद) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रनों का मजबूत टारगेट रखा। इसके बाद जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 19.5 ओवर में 90 रनों पर बुरी तरह सिमट गई।
भारतीय टीम ने किया था पहले बैटिंग का फैसला
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (50) और हरमनप्रीत कौर (52*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
शेफाली और स्मृति ने दी मजबूत शुरुआत
इससे पहले भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (43) और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके अलावा जेमिमा राॅड्रिग्स ने 16 रन बनाए तो रिचा घोष (6*) रन बनाकर नाबाद रही। वहीं, श्रीलंका की गेंदबाजी की बात की जाए तो चमारी अटापट्टू और अमा कंचना को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम
इसके बाद श्रीलंका जब भारत से मिले 173 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 19.5 ओवर में सिर्फ 90 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए सिर्फ कविशा दिलहरी ही 21 रनों की बेस्ट पारी खेल पाईं। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।
भारतीय टीम ने किया बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन
भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। भारत के लिए आशा सोभना और अरुधंती रेड्डी को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा रेणुका ठाकुर को 2 और श्रेयंका पाटिल व दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। इसी के साथ भारतीय फैंस को सेलिब्रेशन का एक और मौका मिल गया।