Begin typing your search...

ऋषभ पंत की फिटनेस पर उठा सवाल, क्या दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे?

Rishabh Pant: अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋषभ पंत अगले मैच तक पूरी तरह से ठीक हो पाते हैं या टीम को उनके बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा.

ऋषभ पंत की फिटनेस पर उठा सवाल, क्या दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे?
X
Rishabh Pant
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 21 Oct 2024 10:36 AM

Rishabh Pant: भारतीय टीम को हाल ही में बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस हार से अधिक चिंता का विषय टीम इंडिया के लिए यह है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़ा हो गया है. पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी तो की, लेकिन विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए, जिससे उनके अगले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान पंत को पहली पारी में विकेटकीपिंग करते समय चोट लगी थी. रविंद्र जडेजा की एक गेंद उनके उसी घुटने पर लगी, जिसमें उन्हें कुछ समय पहले कार दुर्घटना के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी. चोट के कारण उनके घुटने में सूजन आ गई, जिससे वे अगले दिन विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में विषम परिस्थितियों में शानदार 99 रन बनाए.

फिटनेस को लेकर नहीं आया बयान

टीम प्रबंधन ने अभी तक पंत की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरुवार, 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो सकती है. चयनकर्ताओं ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है, लेकिन पंत के खेलने को लेकर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

ऋषभ पंत की चोट और उनके घुटने की हालत को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और फिजियो टीम को यह तय करना होगा कि वे अगले टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं. उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि पंत न केवल एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं, बल्कि टीम के लिए अहम बल्लेबाज भी हैं.

अगला लेख