Begin typing your search...

IPL 2025 Mega Auction: इन भारतीय खिलाड़ियों ने IPL मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रखा अपना बेस प्राइस, देखें लिस्ट

IPL mega auction: इस बार का मेगा ऑक्शन बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि फ्रेंचाइजियों के पास कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा, जो कि 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ मैदान में उतरेंगे.

IPL 2025 Mega Auction: इन भारतीय खिलाड़ियों ने IPL मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रखा अपना बेस प्राइस, देखें लिस्ट
X
IPL mega auction
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Nov 2024 11:02 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी जोरों पर है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा कर दी है कि यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी दो दिनों तक चलेगी. इस साल नीलामी में 1,574 खिलाड़ियों ने अपनी एंट्री दर्ज कराई है, जिनमें से 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में सभी की नजरें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी हैं.

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले प्रमुख भारतीय खिलाड़ी

इस मेगा ऑक्शन में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 करोड़ रुपये का अधिकतम बेस प्राइस रखा है. इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें रिटेन नहीं किया.

अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है. इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने इस बार रिटेन नहीं किया, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो कि गुजरात टाइटन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, का भी नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल है. इसके अलावा दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी इस अधिकतम बेस प्राइस के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

अन्य प्रमुख नाम

2 करोड़ की श्रेणी में अन्य कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें खलील अहमद, मुकेश कुमार, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकते हैं और फ्रेंचाइजियों की नजरें इन पर खासतौर पर रहेंगी.

टीमों के पास बची रकम

इस बार की नीलामी में सबसे ज्यादा राशि पंजाब किंग्स के पास है, जिसके पास 110.5 करोड़ रुपये का पर्स बचा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़, और गुजरात टाइटन्स व लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69 करोड़ रुपये हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़, और राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं.

अगला लेख