Begin typing your search...

किंग कोहली फिर करेंगे RCB की कप्तानी, मिल गया बड़ा हिंट

Virat Kohli: फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली की कप्तानी में आरसीबी का यह सफर और भी रोमांचक और सफल हो सकता है.

किंग कोहली फिर करेंगे RCB की कप्तानी, मिल गया बड़ा हिंट
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Oct 2024 9:08 AM

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर चर्चा जोरों पर है. लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आ रही है. तीन साल पहले टीम की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली के एक बार फिर से आरसीबी की कमान संभालने की संभावना है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले यह खबर सामने आई है कि कोहली ने टीम की कप्तानी में वापसी का मन बना लिया है, जिससे बेंगलुरु के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.

रिपोर्ट्स में खुलासा

इस खबर का खुलासा ईएसपीएन-क्रिकइंफो के एक वीडियो के माध्यम से हुआ, जिसमें रिटेंशन प्रक्रिया को लेकर चर्चा हो रही थी. इस वीडियो में बताया गया है कि विराट कोहली ने आरसीबी प्रबंधन के साथ बातचीत में अपनी कप्तानी में वापसी की इच्छा जताई है. 2021 तक लगातार 9 सीजन तक RCB की कप्तानी करने वाले कोहली ने हालांकि एक भी खिताब नहीं जीत पाया था, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद फाफ डुप्लेसी ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी.

RCB की कप्तानी के लिए कोहली बने प्रबल दावेदार

अगले सीजन के लिए आरसीबी की कप्तानी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं और फाफ डुप्लेसी को रिटेन करने की संभावनाएं कम लग रही हैं. ऐसे में टीम को नए कप्तान की तलाश है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के पास मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर खरीदने का विकल्प हो सकता है. हालांकि, राहुल का नाम इस सूची में सबसे ऊपर था, क्योंकि वे अपने शुरुआती सीजन में बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन कोहली के कप्तानी में वापसी के संकेत मिलने के बाद, इस परिदृश्य में बदलाव की संभावना है.

कोहली और आरसीबी का जुड़ाव

बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम की पहचान रहे हैं. भले ही उनके कप्तानी के रिकॉर्ड में खिताबी जीत शामिल नहीं हो पाई हो, लेकिन आरसीबी में उनका योगदान बेहद अहम रहा है. ऐसे में अगर कोहली ने टीम की कप्तानी में वापसी की इच्छा जाहिर की है, तो यह लगभग तय माना जा सकता है कि फ्रेंचाइजी उनके निर्णय का सम्मान करेगी. अब नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

अगला लेख