Begin typing your search...

पाक टीम कर जाती है कोलैप्स, हम ही जीतेंगे... भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैन ने क्या कहा? Video

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस 2 बजे होगा. फैन इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर कश्मीर में, जहां क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह है. सभी की नजरें इस रोमांचक टकराव पर टिकी हैं.

पाक टीम कर जाती है कोलैप्स, हम ही जीतेंगे... भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैन ने क्या कहा? Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 Feb 2025 11:18 AM IST

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी, जबकि टॉस ठीक 2 बजे होगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद से क्रिकेट फैंस को 23 फरवरी का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है.

इस महामुकाबले को लेकर दोनों देशों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही, मैच से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. अब क्रिकेट फैंस ने रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

कश्मीर के फैन ने क्या कहा?

श्रीनगर के एक फैंस ने कहा कि हम मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा एक बड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है. बेहतर टीम मैच जीतेगी. वहीं एक और फैंस ने कहा कि हमें अच्छे खेल की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. बेहतर टीम को मैच जीतना चाहिए. कश्मीर के युवाओं को क्रिकेट बहुत पसंद है.

कोहली और मो. शमी अच्छा खेलें

झारखंड के क्रिकेट फैंस आदित्य ने कहा कि मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया जीते. पिछली बार जब हमने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सामना किया था, तो हम हार गए थे. मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली आज अच्छा खेलेंगे. अगर मोहम्मद शमी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो भारत निश्चित रूप से जीतेगा.

हार्दिक और केएल राहुल करेंगे कमाल

पटना में भारतीय क्रिकेट टीम के एक फैन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा दिलचस्प रहा है. भारत हमेशा हावी रहा है और पाकिस्तान की टीम कोलैप्स कर जाती है. भारत आसानी से मैच जीत जाएगा. एक और फैन शौर्य ने कहा कि भारत मैच जीतेगा. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का योगदान मिडिल ऑर्डर में बढ़िया हो सकता है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख