16 देशों के 1574 खिलाड़ियों की दांव पर किस्मत, IPL मेगा ऑक्शन में कौन होगा मालामाल
IPL mega auction: इस बार की नीलामी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा, और यह देखना रोमांचक होगा कि कौन-से खिलाड़ी करोड़ों की बोली पाकर मालामाल होंगे.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. इस साल भी यह आयोजन भारत से बाहर किया जा रहा है, और इस बार नीलामी का मंच सऊदी अरब के जेद्दा शहर में सजेगा. बीसीसीआई ने 5 नवंबर को इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा. इस मेगा इवेंट में कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन उनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों के ही चयन की उम्मीद है, जिससे यह ऑक्शन काफी प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगा.
भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की संख्या
ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर को समाप्त हुई, और उसके ठीक अगले दिन बीसीसीआई ने आंकड़े साझा किए. इस साल ऑक्शन में 1165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे, जो ऑक्शन को और भी रोमांचक बनाता है. विदेशी खिलाड़ियों की बड़ी संख्या और विभिन्न देशों से उनकी भागीदारी इस मेगा ऑक्शन को और भी खास बना देती है.
कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी
ऑक्शन के लिए रजिस्टर किए गए 1574 खिलाड़ियों में से 320 कैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी वो खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. वहीं, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही नए हों, लेकिन आईपीएल के मंच पर खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं. साथ ही, इस बार असोसिएट नेशंस से भी 30 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे, जिनमें यूएई, अमेरिका, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, कनाडा और इटली जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
इस बार के आकड़ों पर नजर डालें तो नीलामी में कुल 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे, जबकि 965 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी इस दौड़ में हैं. इनमें से 152 ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले भी आईपीएल में खेला है. विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी में 272 कैप्ड और 104 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में भाग लेंगे, जिनमें से तीन खिलाड़ी पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.
सबसे अधिक खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व किस देश से?
हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. सबसे अधिक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से ऑक्शन में शामिल होंगे, जिनकी संख्या 91 है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से 76 और वेस्टइंडीज से 33 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. इस बार इटली से भी एक खिलाड़ी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे इस बार के ऑक्शन में एक नया मोड़ जुड़ गया है.
किस देश से कितने खिलाड़ियों ने कराया मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन
अफगानिस्तान - 29
ऑस्ट्रेलिया - 76
बांग्लादेश - 13
कनाडा - 4
इंग्लैंड - 52
आयरलैंड - 9
इटली - 1
नीदरलैंड - 12
न्यूजीलैंड - 39
स्कॉटलैंड - 2
साउथ अफ्रीका - 91
श्रीलंका - 29
यूएई - 1
यूएसए - 10
वेस्टइंडीज - 33
जिम्बाब्वे - 8
आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है.