माथे पर टीका-गले में रुद्राक्ष की माला, कानपुर में टीम इंडिया का वेलकम
टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया मंगलवार को कानपुर पहुंच गई जहां बांग्लादेश के खिलाफ टीम 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी।

चेन्नई में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को आसानी से 280 रनों से हरा दिया था। कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। इसके बाद भी टीम ने चौथे दिन पहले ही सेशन में मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई। अब 2 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में होना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
कानपुर पहुंचीं दोनों टीमें
टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया मंगलवार को कानपुर पहुंच गई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी। भारत और बांग्लादेश की टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच चकेरी हवाई अड्डे से होटल तक ले जाया गया। दोनों टीमें बुधवार और गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में अलग-अलग अभ्यास सत्र आयोजित करेंगी जो उनके होटल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है।
खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
खिलाड़ियों का पांच सितारा होटल में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ियों के माथे पर टीका लगाया गया। इसके साथ ही सभी को रुद्राक्ष की माला भी पहनाई गई।
बांग्लादेशी टीम का विरोध
उधर, बांग्लादेश टीम का भारत में काफी विरोध हो रहा है। बीसीसीआई से मांग की जा रही है कि बांग्लादेशी टीम के साथ भारत मैच न खेले। कानपुर में टीम के सदस्यों को होटल से बाहर निकलने से पहले अग्रिम सूचना देने को कहा गया है।
पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हरीश चंदर ने कहा कि टीमों और वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मैच के लिए स्टेडियम के अंदर और आसपास 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
विरोध में किया गया हवन
कानपुर में एक संगठन ने टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेशी टीम के विरोध में हवन किया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के ठीक सामने वाली सड़क को रोककर बांग्लादेशी टीम के खिलाफ हवन किया था। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई जबकि 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।