Begin typing your search...

इस साल कितने मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, पूरा शेड्यूल यहां है

इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैच खेलने जा रही टीम इंडिया इस साल टेस्ट और टी20 मैच ही खेलने वाली है और उसे एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है.

इस साल कितने मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, पूरा शेड्यूल यहां है
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 9 Sept 2024 9:23 PM

इस साल भारतीय टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ टेस्ट और टी20 खेलने वाली है. इसका आगाज इसी महीने की 19 तारीख यानी 19 सिंतबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से होगा. इसके बाद कुछ सीरीज घरेलू मैदानों पर खेली जानी हैं तो कुछ के लिए भारतीय टीम दूसरे देशों का दौरा करेगी. आइए जानते हैं कि भारतीय टीम इस साल किन-किन टीमों के साथ खेलेगी और कब-कब ये मैच कहां खेले जाएंगे.

आपको बताते चलें कि हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 को अपने नाम किया था. उसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका गई थी. अब बारी बांग्लादेश की है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है और अब उसका सामना भारत से उसके ही घर में होने वाला है.

2024 में कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया?

इस साल टीम इंडिया को कुल 18 मैच खेलने हैं. इसमें वनडे मैच नहीं हैं और टेस्ट के अलावा टी20 मैच ही खेले जाने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट के अलावा तीन टी20 यानी कुल 5 मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अक्तूबर में खेली जानी है. न्यूजीलैंड के बाद नवंबर महीने में साउथ अफ्रीका से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उसी महीने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भी टेस्ट मैच ही खेलेगी.

यानी इस साल भारतीय टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के साथ-साथ टी20 मैच खेलने वाली है. 2025 का आगाज इंग्लैड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ होगा. यह टी20 सीरीज 22 जनवरी 2025 से खेली जानी है. रोचक बात यह है कि भारतीय टीम को इन मैच में से एक भी वनडे मैच नहीं हैं.

इस महीने कितने मैच खेले जाएंगे?

बताते चलें कि टीम इंडिया इस महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश से टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. इन दोनों देशों के बीच की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्तूबर को, दूसरा मैच 9 अक्तूबर और तीसरा मैच 12 अक्तूबर को खेला जाना है.

अगला लेख