चोकर्स ही रह गयी साउथ अफ्रीका, 4 महीने मेंं 2 फाइनल में मिली शिकस्त
South Africa: न्यूजीलैंड की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी से ज्यादा थी, क्योंकि उन्होंने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता और ऑस्ट्रेलिया के लंबे समय से चले आ रहे प्रभुत्व को समाप्त कर दिया.

South Africa:साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पर 'चोकर्स' का टैग कई सालों से लगा हुआ है, और एक बार फिर से यह टीम उस टैग को हटाने में नाकाम रही है. बड़े टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में लगातार हारने के कारण इस टीम को चोकर्स कहा जाने लगा है. पिछले 4 महीनों में साउथ अफ्रीका की पुरुष और महिला टीम को इस टैग से छुटकारा पाने का मौका मिला था, लेकिन दोनों ही बार टीम अपने प्रदर्शन से निराश कर गई.
4 महीने और 2 फाइनल हार गई साउथ अफ्रीका
पहले पुरुष टीम को जून 2023 में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में सिर्फ 30 रन की जरूरत थी और उसके पास 6 विकेट सुरक्षित थे, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवरों में मैच का पासा पलट दिया. साउथ अफ्रीका ने एक जीतता हुआ मुकाबला गंवा दिया और एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी से वंचित रह गई.
इसके बाद महिला टीम के पास भी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में इतिहास रचने का मौका था, लेकिन टीम फिर चोक कर गई. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम ने 70 रन तक 3 विकेट गंवा दिए और अंततः 126 रन पर 9 विकेट खोकर हार का सामना किया. इस तरह, चार महीनों के भीतर साउथ अफ्रीका की दोनों टीमों को दो अलग-अलग फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
साउथ अफ्रीका की टीम हर बार सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुँचती है, लेकिन खिताब जीतने से चूक जाती है. बड़े मुकाबलों में दबाव के आगे झुकने की आदत ने इस टीम को चोकर्स का तमगा दिला दिया है, जिसे वे अब तक नहीं हटा पाए हैं.