IPL मेगा ऑक्शन में नहीं आया नाम तो टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने ले लिया संन्यास
सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे अपने करियर के इस अध्याय को सुखद यादों के साथ देख रहे हैं और भविष्य में किसी नए अध्याय की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद दिया.

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनके नाम को फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिली, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि कौल अपने करियर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. आरसीबी ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया, और इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी उन्हें पंजाब की टीम में जगह नहीं मिली. ये सभी घटनाएं उनके फैसले में अहम भूमिका निभाती नजर आईं.
6 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी
सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए 6 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें वनडे और टी20 शामिल हैं. उन्होंने 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और वनडे में कैप नंबर 221 तथा टी20 में कैप नंबर 75 हासिल किया. हालांकि, वे लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके.
भावुक पोस्ट में जताया आभार
सिद्धार्थ कौल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, "मैंने पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था, जो 2018 में पूरा हुआ. अब वक्त आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को अलविदा कहूं."
उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों, बीसीसीआई, और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया. कौल ने खास तौर पर 2008 के अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में टी20 और वनडे कैप हासिल करने को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
आईपीएल टीमों के साथ यादगार सफर
आईपीएल में सिद्धार्थ कौल ने कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला. उन्होंने कहा कि इन टीमों के साथ बिताया गया समय और बनाई गई यादें हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद
सिद्धार्थ ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें 2007 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का साथ उनके करियर में महत्वपूर्ण रहा.