Begin typing your search...

Ranji Trophy में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी फिर कटा पृथ्वी शॉ का पत्ता?

Shreyas Iyer :

Ranji Trophy में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी फिर कटा पृथ्वी शॉ का पत्ता?
X
Shreyas Iyer and Prithvi Shaw
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 6 Nov 2024 11:15 AM

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में मुंबई टीम के लिए एक बड़ी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर टीम में वापसी कर ली है. मुंबई और ओडिशा के बीच इस हफ्ते शुरू हो रहे एलीट ग्रुप ए मुकाबले में श्रेयस अय्यर को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले अय्यर ने निजी कारणों के चलते त्रिपुरा के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था, जो अंततः ड्रॉ हुआ था. भारतीय टीम से बाहर चल रहे अय्यर ने इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था. इन मैचों में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ शून्य पर आउट होने के अलावा 30 रन बनाए थे, वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने शानदार 142 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया.

पृथ्वी शॉ फिर से बाहर

मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम एक बार फिर टीम की सूची में नहीं है. 24 वर्षीय शॉ को पिछले मैच में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिपुरा के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें फिटनेस और अनुशासन से जुड़े कारणों की वजह से टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि, इस बार उन्हें टीम में शामिल न करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. रणजी सीजन की शुरुआत में शॉ ने मुंबई के लिए दो मैच खेले, लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. चार पारियों में शॉ ने कुल 59 रन बनाए, जिसमें वह एक बार नाबाद लौटे. बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने 7 और 12 रन बनाए, जबकि महाराष्ट्र के खिलाफ 1 और नाबाद 39 रन की पारी खेली.

शॉ ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था. उम्मीद थी कि रणजी ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी के संकेत देंगे, लेकिन शुरुआती मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए.

मुंबई टीम की पूरी सूची

ओडिशा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस शामिल हैं.

आगे की राह

श्रेयस अय्यर की वापसी से मुंबई टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा और वह अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर, पृथ्वी शॉ को टीम में वापस आने के लिए अपनी फिटनेस और अनुशासन पर ध्यान देना होगा. रणजी ट्रॉफी का यह सीजन उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता था, लेकिन अभी तक वह इस मौके का पूरा लाभ नहीं उठा सके हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म और फिटनेस को बेहतर कर टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करेंगे.

अगला लेख