Begin typing your search...

कानपुर टेस्ट से पहले भारत को टेंशन, इस खिलाड़ी पर बाहर होने का खतरा

शाकिब अल हसन ने चेन्नई टेस्ट चोट के साथ खेला था। शाकिब को बाएं हाथ की उंगली में बीते वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी।

कानपुर टेस्ट से पहले भारत को टेंशन, इस खिलाड़ी पर बाहर होने का खतरा
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 11:02 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मुकाबल जीत चुकी टीम इंडिया की नजर बांग्लादेश को क्लीप स्वीप करने पर रहेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए उतरेगी लेकिन अहम मैच से पहले बांग्लादेशी टीम की टेंशन बढ़ गई है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर कानपुर टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

शाकिब अल हसन ने बढ़ाई टीम की टेंशन

शाकिब अल हसन ने चेन्नई टेस्ट चोट के साथ खेला था। शाकिब को बाएं हाथ की उंगली में बीते वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी। सीरीज के पहले मैच में भी उन्हें इसी उंगली में दिक्कत महसूस हुई थी। इसके अलावा कंधे की चोट के चलते भी वह परेशानी में थे। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इसी बीच बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने शाकिब अल हसन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

हन्नान सरकार ने क्‍या कहा?

चयनकर्ता हन्नान सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'शाकिब हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। जब वह प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो हमारे लिए टीम संयोजन बनाना आसान होता है। शाकिब ने जिस तरह से पहले बल्लेबाजी की है, उसकी तुलना में उनकी बल्लेबाजी के तरीके में बहुत आत्मविश्वास दिखाई दी। उन्होंने सहजता से खेला और दबाव को संभाला। हां, उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन वह हमेशा टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।'

फीजियो का लेंगे फीडबैक

हन्नान सरकार ने आगे कहा, 'हमें हमेशा शाकिब को अगले मैच के लिए चुनने से पहले सोचना पड़ता है और अगले मैच से पहले समय है। हम देखेंगे कि वह किस स्थिति में हैं। हमें पता है कि उनके हाथ में दर्द पर चर्चा हो रही है। मैच से पहले यह नहीं था और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है लेकिन मैच से पहले हमने उनको प्लेइंग इलेवन में लेने से पहले फिजियो से 100 प्रतिशत फिट होने की मंजूरी ली थी। शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं कि अगर वह गेंदबाजी नहीं कर सकते तो बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकते तो यह अलग सिनेरियो है। अगले 2 दिन उनको निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद हम फीजियो का फीडबैक लेंगे।'

पहले टेस्ट में नहीं छोड़ सके अपनी छाप

शाकिब अल हसन के लिए चेन्नई टेस्ट कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 8 ओवर ही फेंके थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था। वहीं, बल्लेबाजी में भी वह 32 रन का ही योगदान दे पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 13 ओवर फेंके और इस बार भी उन्हें सफलता नहीं मिली। मुकाबले की आखिरी पारी में भी वह सिर्फ 25 रन ही बना सके। ऐसे में उनकी टीम को मुकाबले में 280 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अगला लेख