Begin typing your search...

IND vs NZ: टिम साउदी का वार नहीं झेल पाए हिटमैन, इस तरह हो गए बोल्ड

IND vs NZ: भारत को अपने अगले बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा। उन्हें संयम के साथ बल्लेबाजी करनी होगी और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने अपना खेल खेलने की कोशिश करनी होगी.

IND vs NZ: टिम साउदी का वार नहीं झेल पाए हिटमैन, इस तरह हो गए बोल्ड
X
Rohit Sharma and Tim Saudi
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 11:03 AM

IND vs NZ: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के बाद टॉस के साथ शुरू हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. हालांकि, यह फैसला अब तक उतना सफल नहीं रहा, जितना कि उम्मीद की गई थी. ओवरकास्ट कंडीशंस में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

भारतीय टॉप ऑर्डर का संघर्ष

दूसरे दिन की सुबह भारतीय बल्लेबाजों के लिए कठिनाइयों से भरी रही. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर संघर्ष करता नजर आया. गेंदों में लगातार स्विंग हो रही थी, जिससे बल्लेबाजों की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई. इस दौरान, कप्तान रोहित शर्मा का विकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.

टिम साउदी की गेंद पर गिरा हिटमैन का विकेट

रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना किया और केवल 2 रन बना पाए. उन्हें टिम साउदी ने शानदार तरीके से क्लीन बोल्ड किया. रोहित ने गेंद को बाहर खेलने का प्रयास किया और स्टेप आउट किया, लेकिन वह गेंद को पढ़ने में चूक गए. गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी, जिससे भारतीय पवेलियन में सन्नाटा छा गया. यह घटना 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई, जिसने भारतीय टीम की स्थिति को और भी कमजोर बना दिया.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी का दबदबा

टिम साउदी और अन्य तेज गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. भारत के टॉप ऑर्डर के संघर्ष को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी ने भारत पर दबाव बढ़ा दिया है.

अगला लेख