RCB ने जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव वह डेब्यू मैच में ही हो गया फ्लॉप
आरसीबी ने जैकब बेथेल पर भरोसा जताया है, और टेस्ट डेब्यू में उनका फ्लॉप होना फ्रेंचाइजी के लिए निराशाजनक हो सकता है. लेकिन उनके टी20 आंकड़े बताते हैं कि वे आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित कर सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आने वाले समय में आरसीबी की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं.

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा. 21 वर्षीय बेथेल की बेस प्राइस 1.25 करोड़ थी, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई. आखिरकार, आरसीबी ने आक्रामक अंदाज में बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
बेथेल की तूफानी बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था, लेकिन डेब्यू मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत रहा.
टेस्ट डेब्यू में सिर्फ 10 रन बनाए
जैकब बेथेल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कई दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है. एलिस्टर कुक और नासिर हुसैन जैसे बड़े क्रिकेटर उनके टैलेंट की तारीफ कर चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मौका दिया गया.
हालांकि, अपनी पहली टेस्ट पारी में बेथेल सिर्फ 10 रन ही बना सके. उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया और 29 के स्ट्राइक रेट से यह स्कोर बनाया. 46 साल बाद इंग्लैंड ने किसी ऐसे खिलाड़ी को टेस्ट में मौका दिया था, जिसके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी शतक नहीं था.
क्या आरसीबी की उम्मीदों को झटका?
RCB ने जैकब बेथेल को उनके टी20 प्रदर्शन को देखते हुए खरीदा था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2024 में 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 173 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले बेथेल का प्रदर्शन टी20 में शानदार रहा है.
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन से उनके टी20 कौशल का आंकलन करना उचित नहीं होगा. आरसीबी को उम्मीद है कि आईपीएल में बेथेल अपने आक्रामक खेल से टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
क्राइस्टचर्च में चल रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के 348 रन के जवाब में 71 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. जैकब बेथेल और बेन डकेट ने क्रमशः 10 और 46 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने टीम को संभाला. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन था.