Begin typing your search...

बहन की दोस्त से हो गया था जडेजा को प्यार, ऐसे शुरू हुई थी रिवाबा से लव स्टोरी

Ravindra Jadeja Love Story: रवींद्र जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी न केवल रोमांटिक है बल्कि प्रेरणादायक भी है, जो यह सिखाती है कि प्यार और सहयोग से आप जीवन के हर पड़ाव पर सफल हो सकते हैं.

बहन की दोस्त से हो गया था जडेजा को प्यार, ऐसे शुरू हुई थी रिवाबा से लव स्टोरी
X
Ravindra Jadeja Love Story
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Oct 2024 8:02 AM

Ravindra Jadeja Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान के अंदर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनकी शाही और स्टाइलिश लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहती है. उनके फैन्स उनके खेल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेहद उत्सुक रहते हैं. रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस लव स्टोरी में उनकी बहन नैना का अहम योगदान रहा, जिनकी वजह से उन्हें अपनी जीवनसाथी रिवाबा से मिलने का मौका मिला.

बहन की दोस्त से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

रवींद्र जडेजा और रिवाबा की प्रेम कहानी की शुरुआत काफी दिलचस्प थी. दरअसल, रिवाबा और रवींद्र की बहन नैना बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त थे. नैना ने ही दोनों की पहली मुलाकात करवाई थी. इस मुलाकात के बाद जडेजा और रिवाबा के बीच धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर वही दोस्ती प्यार में बदल गई.

रेस्तरां में किया था प्रपोज

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जडेजा ने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक खास तरीका चुना. उन्होंने अपने ही रेस्तरां में रिवाबा को प्रपोज किया, जो दोनों के जीवन का बेहद खास पल था. उनकी प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह रोमांटिक और खास थी. इसके बाद दोनों ने 17 अप्रैल 2016 को शादी कर ली. जडेजा की शादी काफी शाही अंदाज में हुई थी, जिसे उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने काफी सराहा.

शादी के बाद परिवार में बढ़ी खुशियाँ

शादी के लगभग एक साल बाद, 8 जून 2017 को जडेजा और रिवाबा ने अपनी पहली संतान, एक प्यारी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम निध्याना रखा गया. इस प्यारे परिवार की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिसमें जडेजा और रिवाबा अपनी बेटी के साथ खुशी के पल साझा करते हुए नजर आते हैं.

रिवाबा का राजनीति में कदम

रिवाबा न सिर्फ जडेजा की पत्नी हैं, बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ भी हैं. साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में रिवाबा ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. राजनीति में सक्रिय होने के साथ ही वह एक सामाजिक संस्था भी चलाती हैं, जिसका नाम 'श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट' है. इस ट्रस्ट के जरिए वह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही हैं और समाज की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहती हैं.

जडेजा का राजनीति में प्रवेश

कुछ महीनों पहले, रवींद्र जडेजा ने भी अपनी पत्नी के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हालांकि, क्रिकेट में व्यस्त होने के चलते उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं कम लगती हैं, लेकिन उनकी सक्रियता ने यह स्पष्ट किया कि वह भविष्य में राजनीति में भी कदम रख सकते हैं.

एक परफेक्ट कपल

रवींद्र जडेजा और रिवाबा की प्रेम कहानी यह साबित करती है कि सही समय पर मिलने वाला सही व्यक्ति आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है. एक-दूसरे के प्रति उनके समर्पण और प्यार की मिसाल आज भी कायम है. दोनों न सिर्फ एक अच्छे जीवनसाथी हैं, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में भी सफल और प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं. जडेजा का खेल और रिवाबा की राजनीति में कामयाबी यह बताती है कि वे एक आदर्श कपल हैं जो हर मोर्चे पर एक-दूसरे का साथ देते हैं.

अगला लेख