Begin typing your search...

पृथ्वी शॉ के साथ हो गया बड़ा खेला, मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से दिखाया गया बाहर का रास्ता!

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के करियर में यह एक और चुनौतीपूर्ण मोड़ है। फिटनेस के मुद्दे और निरंतरता की कमी ने उनके करियर को झटका दिया है.

पृथ्वी शॉ के साथ हो गया बड़ा खेला, मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से दिखाया गया बाहर का रास्ता!
X
Prithvi Shaw
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Oct 2024 10:22 AM

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ को एक बार फिर करियर में बड़ा झटका लगा है. कभी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले शॉ को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.

पृथ्वी शॉ ने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था और उनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी. हालांकि, बीते कुछ समय से वे लगातार अपनी फॉर्म और फिटनेस के चलते संघर्ष कर रहे हैं. शॉ ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन लगभग सवा तीन साल से उन्हें कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला. चोट और व्यक्तिगत कारणों के चलते उनका क्रिकेट से दूर रहना भी उनकी वापसी में बड़ी बाधा बना है.

मुंबई की रणजी टीम से पृथ्वी शॉ को बाहर करने का कारण उनकी फिटनेस मानी जा रही है. हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी फिटनेस ही इस निर्णय का मुख्य कारण है.

पृथ्वी शॉ की जगह टीम में अखिल हेरवाडकर को शामिल किया गया है, जो कि 41 रणजी मैचों का अनुभव रखते हैं. इसके अलावा, तनुश कोटियान को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली इंडिया ए टीम में चुना गया है. उनकी जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कर्श कोठारी को टीम में शामिल किया गया है.

पृथ्वी शॉ ने इस फैसले पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि इसके पीछे उनकी फिटनेस और फॉर्म की गिरावट मुख्य कारण हैं. शॉ की वापसी पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह से इस चुनौती से उबरते हैं और अपनी जगह दोबारा हासिल करते हैं.

अगला लेख