Begin typing your search...

16 की उम्र में बना डाला क्रिकेट का 'अटूट किला', 66 साल से नहीं टूटा पाकिस्तानी गेंदबाज का रिकॉर्ड

Nasim-ul-Ghani: मौजूदा समय में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह इस रिकॉर्ड के बेहद करीब आ चुके थे. नवंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में नसीम शाह ने भी पंजा खोला और 5 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी उम्र 16 साल 307 दिन थी. नसीम शाह महज 4 दिन के अंतर से नसीम उल गनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

16 की उम्र में बना डाला क्रिकेट का अटूट किला, 66 साल से नहीं टूटा पाकिस्तानी गेंदबाज का रिकॉर्ड
X
Nasim-ul-Ghani
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 1 Oct 2024 9:57 AM

Nasim-ul-Ghani: क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सालों से अटूट बने हुए हैं. क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड है जिसे बनाए हुए 66 साल हो गए, और आज तक कोई भी इसे तोड़ नहीं सका. यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज नसीम उल गनी ने महज 16 साल की उम्र में बनाया था, जिसने उन्हें क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया.

पाकिस्तानी गेंदबाजी का सुनहरा दौर

आज के समय में भले ही पाकिस्तान क्रिकेट कई समस्याओं से जूझ रहा हो, लेकिन एक समय था जब पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा पूरी दुनिया में था. शोएब अख्तर की रफ्तार और वसीम अकरम की स्विंग का जिक्र होते ही बल्लेबाजों के चेहरे पर खौफ दिखता था. हालांकि, इन महान गेंदबाजों से भी पहले एक युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से दुनिया को चौंका दिया था.

नसीम उल गनी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

नसीम उल गनी ने जनवरी 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. अपने डेब्यू टेस्ट में भले ही वह कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन अगले ही टेस्ट में उन्होंने साबित कर दिया कि वे आने वाले समय के खतरनाक गेंदबाजों में से एक होंगे. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 6 विकेट लिए और फिर चौथे टेस्ट में पंजा खोलते हुए कुल 5 विकेट झटके.

सबसे खास बात यह है कि नसीम उल गनी जब अपने करियर का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे थे, तब उनकी उम्र 16 साल 303 दिन थी. इस उम्र में टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले वह सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. उनका यह रिकॉर्ड आज भी अटूट बना हुआ है, जिसे 66 साल से कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है.

नसीम उल गनी का करियर

हालांकि, नसीम उल गनी का करियर उम्मीदों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 15 साल के लंबे करियर में कुल 29 टेस्ट और 1 वनडे खेला. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 52 विकेट लिए, लेकिन वह अपनी शुरुआती सफलता को बरकरार नहीं रख सके. इसके बावजूद, उनका शुरुआती प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास का एक अमूल्य हिस्सा बन चुका है.

गनी सिर्फ एक स्पिनर नहीं थे, बल्कि बाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी में भी निपुण थे, जो उन्हें एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में खास बनाता था.

66 साल से अटूट किला

क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना चलता रहता है, लेकिन नसीम उल गनी का यह रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास में एक अटूट किला बन चुका है. नसीम की इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट के महानायकों की श्रेणी में हमेशा के लिए जगह दिला दी है. उनके नाम पर दर्ज यह रिकॉर्ड एक ऐसी यादगार है जो आने वाले कई सालों तक क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेगी.

अगला लेख