Begin typing your search...

बांग्लादेश ने धो डाला, अब इंग्लैंड का सामना करेगा पाकिस्तान!

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में हार का सामने करने वाले पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से अपनी ही सरजमीं पर होने वाला है.

बांग्लादेश ने धो डाला, अब इंग्लैंड का सामना करेगा पाकिस्तान!
X
PAK vs ENG
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Sept 2024 12:10 PM IST

PAK vs ENG

इंग्लैंड की टीम अक्टूबर महीने में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में होगा. वहीं दूसरा कराची तो तीसरा टेस्ट रावलिपंडी में खेला जाएगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाक दौरे के लिए 17 सदस्यी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. कप्तान बेन स्टोक्स टीम में लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप ने कमान संभाली थी. पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका से पहले 2 टेस्ट जीत लिए थे, मगर ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्हें शर्मसार होना पड़ा. श्रीलंका ने खेल के हर विभाग में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से धूल चटा दी.

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच और लेग स्पिनर रेहान अहमद की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. लीच इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह बाहर चल रहे थे. वहीं रेहान अहमद ने साल 2022 में पाकिस्तान दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई शोएब बशीर करेंगे. उन्होंने विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ डेब्यू के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और इंग्लैंड के नंबर-1 स्पिनर बन गए हैं. हैदराबाद टेस्ट में ऐतिहासिक 7 विकेट लेने वाले टॉम हार्टली को नहीं चुना गया है.

स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है. हैरी ब्रूक पिछले पाकिस्तान दौरे के धमाकेदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि जो रूट कितने रिकॉर्ड तोड़ते हैं. क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी युनिट को लीड करते नजर आ सकते हैं. बैन से लौटने के बाद ब्राइडेन केयर्स को गोल्डन चांस मिला है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट - 7 से 11 अक्टूबर

दूसरा टेस्ट - 15 से 19 अक्टूबर

तीसरा टेस्ट - 24 से 28 अक्टूबर

बांग्लादेश ने धो डाला, अब इंग्लैंड का सामना करेगा पाकिस्तान!

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन केयर्स, जॉर्डन कॉक्स, जोश हल, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, रेहान अहमद, शोएब बशीर और ओली स्टोन.

अगला लेख