NZ vs ENG: इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने मचाई तबाही, इतने ही मैच में ठोक दिया 7वां शतक, औसत देख आप भी नहीं कर पाएंगे विश्वास
NZ vs ENG: ओली पोप 77 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन ब्रूक की बेहतरीन पारी ने इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका दिया. उनकी बल्लेबाजी ने यह साबित कर दिया कि वह दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.

NZ vs EN: इंग्लैंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 25 वर्षीय ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर के 22वें टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया. यह उनका सातवां टेस्ट शतक है, जिसे उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में हासिल किया. जब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब इंग्लैंड की टीम गहरे दबाव में थी. लेकिन उन्होंने न केवल टीम को संभाला, बल्कि मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए सिर्फ 123 गेंदों पर शतक पूरा किया.
2000 रन के क्लब में हुए शामिल
इस पारी के दौरान हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. खास बात यह है कि ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 2300 गेंदों में हासिल की. उनसे पहले इस साल इंग्लैंड के ही बेन डकेट ने 2293 गेंदों में यह मील का पत्थर छुआ था, जो इस सूची में पहले स्थान पर हैं.
60+ की औसत और 87+ का स्ट्राइक रेट
हैरी ब्रूक के प्रदर्शन को आंकड़ों के जरिए समझें, तो यह और भी चौंकाने वाला है. 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने 60+ की शानदार औसत और 87+ के स्ट्राइक रेट से 2040 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में सात शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. वनडे क्रिकेट में भी ब्रूक ने एक शतक जड़ा है. क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें इंग्लैंड का अगला जो रूट मानने लगे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ संकटमोचक बने ब्रूक
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में, दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 71 रन पर गंवा दिए थे. जैक क्रॉले, बेन डकेट, जैकब बेथेल और जो रूट सस्ते में आउट हो गए. इस कठिन स्थिति में ब्रूक ने ओली पोप के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 222 रनों तक पहुंचा दिया.