T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश, झोली में गिरे 20 करोड़; भारत को मिले बस इतने लाख
T20 World Cup: इस शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड की झोली में चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ लगभग 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी आई.

T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक नए चैंपियन का उदय हुआ है. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की सालों से चली आ रही बादशाहत का अंत हुआ. 20 अक्टूबर को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से मात दी और इतिहास रच दिया. कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 20 करोड़ रुपये की राशि मिली.
न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 158 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन ही बना पाई और इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. यह न्यूजीलैंड का तीसरा फाइनल था, और इस बार उन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ से जीत हासिल की.
इनामों की बारिश
न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत के साथ पैसों की भी बरसात हुई. आईसीसी ने इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की इनामी राशि को दोगुना कर दिया था, जिससे विजेता टीम न्यूजीलैंड को 2.34 मिलियन डॉलर, यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिले. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी चैंपियन टीम को मिलने वाली सबसे बड़ी इनामी राशि है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में भी 3 मैच जीते थे, जिससे उसे 78 लाख रुपये अतिरिक्त मिले, जिससे कुल इनामी राशि 20.45 करोड़ रुपये हो गई.
साउथ अफ्रीका को भी मिला बड़ा इनाम
साउथ अफ्रीका, जो फाइनल में हार गई, उसे भी 1.17 मिलियन डॉलर (लगभग 9.83 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में मिले. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने भी ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीते थे, जिससे उसे भी 78 लाख रुपये अतिरिक्त मिले. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम कुल मिलाकर लगभग 10.62 करोड़ रुपये अपने घर लेकर जाएगी.
टीम इंडिया को मिला सीमित इनाम
दूसरी ओर, भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गईं. हालांकि, उन्होंने अपने ग्रुप में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था, जिसके बदले उन्हें 52 लाख रुपये मिले.