Begin typing your search...

नीरज चोपड़ा ने अपने ही कोच को बना दिया 'बेवकूफ', वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Neeraj Chopra Viral Video: कोच के इस असमंजस भरे रिएक्शन को देख नीरज और उनके साथी हंसने लगते हैं. यह मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

नीरज चोपड़ा ने अपने ही कोच को बना दिया बेवकूफ, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
X
Neeraj Chopra
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Oct 2024 8:27 AM

Neeraj Chopra Viral Video: नीरज चोपड़ा, जो भारतीय खेल जगत के उभरते सितारे हैं, अक्सर अपने मजाकिया अंदाज और चुलबुले स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसने उनके प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया और देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में नीरज ने अपने कोच क्लाउस बार्टोनिएज के साथ एक मजेदार प्रैंक किया, जिससे सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए.

वीडियो में नीरज चोपड़ा अपने कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ नजर आ रहे हैं, जहां वे इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे 'गिव मी माय मनी' चैलेंज में भाग लेते हुए दिखाई देते हैं. यह ट्रेंड विशेष रूप से दो या तीन लोगों के समूह में खेला जाता है. खेल का नियम यह है कि जब कोई 'गिव मी माय मनी' कहता है, तो उसके बाद उसके लिए तालियां बजाई जाती हैं. हालांकि, समूह में से एक व्यक्ति के साथ मजाक किया जाता है और उसके लिए तालियां नहीं बजतीं.

वायरल हो रहा वीडियो

नीरज द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में वह सबसे पहले खुद 'गिव मी माय मनी' कहते हैं और तीनों लोग तालियां बजाते हैं. इसके बाद उनके फिजियोथेरेपिस्ट वही लाइन दोहराते हैं और एक बार फिर तालियां बजती हैं. लेकिन जब कोच क्लाउस बार्टोनिएज पूरी जोश के साथ 'गिव मी माय मनी' कहते हैं, तो नीरज और उनके फिजियोथेरेपिस्ट चुप रहते हैं और तालियां नहीं बजाते.


नीरज चोपड़ा का यह प्रैंक वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आया है, क्योंकि इसमें उनके चुलबुले स्वभाव की झलक साफ नजर आती है. खेल के मैदान में जहां नीरज की संजीदगी और उनकी मेहनत को हर कोई सराहता है, वहीं उनके इस मजाकिया अंदाज ने भी लोगों का दिल जीत लिया है.

अगला लेख