Begin typing your search...

'बेवकूफ तू नहीं, मैं हूं', धोनी को लेकर साथी प्लेयर का बड़ा खुलासा

कई ऐसे भी मौके आए जब धोनी को मैदान पर आपा खोते या गुस्सा करते देखा गया। ऐसा ही एक किस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा ने शेयर किया है।

बेवकूफ तू नहीं, मैं हूं, धोनी को लेकर साथी प्लेयर का बड़ा खुलासा
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Dec 2025 1:02 PM IST

एमएस धोनी, भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 3 ICC ट्रॉफी जीतीं और 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताया। इस दिग्गज को क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी कूलनेस के लिए 'कैप्टेन कूल' कहा जाने लगा। हालांकि, कई ऐसे भी मौके आए जब धोनी को मैदान पर आपा खोते या गुस्सा करते देखा गया। ऐसा ही एक किस्सा उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले मोहित शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने 2019 का वो वाकया बताया जब धोनी ने अपने ही एक बॉलर से 'बेवकूफ तू नहीं, बेवकूफ मैं हूं' कहा।

मोहित शर्मा ने सुनाया किस्‍सा

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'हमने उनसे (धोनी) बहुत सुना है लेकिन वह हमेशा कहते हैं कि मैदान पर जो होता है, वहीं रहता है। बाद में वह आपको समझाएंगे लेकिन कभी नाराज नहीं होंगे। मैंने उनसे बहुत कुछ सुना है। एक तेज गेंदबाज होने के नाते आप अपना ध्यान खो देते हैं। अपने पीछे क्या हो रहा है, इस पर ध्यान दें, अगर वह आपको देखकर हाथ हिलाते है और आप किसी दूसरी तरफ देख रहे हैं, अगर कोई पब्लिक में से कुछ कहता है और आप उस पर प्रतिक्रिया देते तो इस तरह की चीजों की वजह से मुझे उनसे बहुत सुनना पड़ा है।'

दीपक चाहर की है कहानी

मोहित ने आईपीएल 2019 का एक किस्सा याद करते हुए कहा, 'दीपक चाहर को भी बहुत सुनने को मिला है। उसकी भी एक कहानी है। 2019 में दीपक एक मैच खेल रहा था और मैं नहीं। मैच चेन्नई में था और हर कोई खूब पसीना बहा रहा था। उसने नकल बॉल फेंकी जो मुझे लगता है कि फुलटॉस या कुछ और थी जिस पर चौका या छक्का लगा। धोनी भाई ने उसे दोबारा ऐसी गेंद न फेंकने के लिए कहा। अगली 2-3 गेंदें फेंकने के बाद उसने फिर नकल बॉल फेंकी जो इस बार बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई।'

'बेवकूफ तू नहीं, बेवकूफ मैं हूं'

मोहित ने आगे कहा, 'माही भाई दीपक के पास आए, उनके कंधे पर हाथ रखा, उनसे कुछ बातें कीं और वापस चले गए। जाहिर है, हमें नहीं पता था कि क्या बात हुई। फिर जब मैच खत्म हुआ तो हमने पूछा कि क्या हुआ? उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है माही भाई ने क्या कहा? उन्‍होंने कहा कि 'बेवकूफ तू नहीं है, बेवकूफ मैं हूं।' तो यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम हमेशा याद रखते हैं। हालांकि, धोनी भाई चाहर से उतना ही प्यार भी करते हैं।'

अगला लेख